img-fluid

Ravi Shastri पर लटकी है तलवार, इस टूर्नामेंट के बाद छोड़ना पड़ सकता है कोच का पद

June 26, 2021

नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खुब आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है। इस बीच भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी उनके पद से हटाने की बात फैंस ने रखी है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में लगातार टीम इंडिया की नाकामी के बाद रवि शास्त्री पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है।

रवि शास्त्री के पद को खतरा
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच रहते हुए टीम इंडिया कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई हैं। 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टीम इंडिया ने इस मौको को गंवाया है। जिसके बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।

ऐसे में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के पद को खतरा है। दरअसल शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप-2021 तक है। ऐसे में उनके लिए इस बार सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी। अगर शास्त्री अपनी कोचिंग में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप-2021 का खिताब दिलाने में नाकाम रहे तो BCCI उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए शायद ही सोचे।

हार के बाद शास्त्री को कोच पद से हटाने की मांग
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में भारतीय टीम की खराब प्लैनिंग और प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने आसानी से खिलाब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों ने जहां इस मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी पारी में सभी पूरी तरह फ्लॉप रहे। बल्लेबाजी में भारत सिर्फ 170 रन पर सिमट गया।

चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं चल पाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन को छोड़कर एक भी गेंदबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। जिसके बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकला। ट्विटर पर फैंस रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को कोच पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।

Share:

सिंगाजी पावर प्लांट से बिजली कंपनी को 757 करोड़ का नुकसान

Sat Jun 26 , 2021
दो इकाइयां बंद होने से कंपनी को मिलने वाले नियत प्रभार की राशि में कटौती भोपाल। प्रदेश में श्री सिंगाजी पॉवर प्लांट (Shree Singaji Power Plant) की दो इकाइयों के बंद रहने से बिजली कंपनी (Electricity Company) को करीब 757 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। प्लांट तकनीकी खामी के कारण सात माह से बंद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved