• img-fluid

    मच्छी बाजार नदी किनारे की झुग्गियां भी हटना शुरू

  • February 15, 2022

    • 127 परिवारों को बुढ़ानिया में फ्लैट आवंटित, कल सामान शिफ्टिंग से लेकर तोडफ़ोड़ चलती रही, तीन दिनों में नदी का पूरा किनारा खाली होगा

    इन्दौर। मच्छी बाजार से नयापीठा (Machi Bazar to Nayapeetha) के लिए जाने वाले मार्ग से सबसे पहले अतिक्रमण और बाधक (encroachment and obstruction) हटाने के बाद अब नदी के हिस्से में भी बनी झुग्गियों (slums) को हटाने का काम कल से शुरू कर दिया गया। कई जगह निगम टीम तो कई जगह रहवासी खुद झुग्गियां हटाने में जुटे थे। वहां रहने वाले 127 परिवारों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं। तीन दिनों में नदी का पूरा इलाका खाली हो जाएगा और इसके बाद वहां सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू होंगे।

    सरवटे टू गंगवाल सडक़ (Sarwate to Gangwal Road) के लिए मच्छी बाजार से नया पीठा और दरगाह जाने वाले मार्ग पर मटन मार्केट और बाधाएं (Mutton Market and Obstacles) हटाने का काम पूरा करने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (river front development) के तहत मच्छी बाजार नदी किनारे के 127 परिवारों को बुढ़ानिया में फ्लैट आवंटित किए थे। शुरुआती दौर में लोग वहां जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन समझाइश के बाद लोग मान गए और राशि जमा कराने के साथ-साथ निगम के वाहनों और अन्य वाहनों से सामान शिफ्टिंग (Luggage shifting) का काम शुरू कर दिया था।


    तीन दिनों में पूरी जगह हो जाएगी खाली
    अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश मकानों के हिस्से हट चुके हैं और कई लोगों ने ठेकेदारों को मकान तोडऩे के करार कर काम सौंप दिया है। कल से वहां रहवासियों ने अपने मकानों के हिस्से हटाना शुरू कर दिए हैं। निगम अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी और कई लोगों को मकान हटाने के लिए मजदूर और रिमूवल टीम (removal team) उपलब्ध कराई गई थी। रहवासियों ने तीन दिनों की मोहलत मांगी है और उसके बाद वहां सारी जगह खाली हो जाएगी। इसके बाद नदी के अलग-अलग हिस्सों में सौंदर्यीकरण का काम होगा। कृष्णपुरा (Krishnapura), चंद्रभागा और जयरामपुर (Chandrabhaga and Jairampur) पैटर्न पर ही उक्त क्षेत्र में नदी के हिस्सों को सुंदर बनाया जाएगा और साथ ही वाकिंग ट्रैक बनाने के अलावा कई कार्य किए जाएंगे।

    Share:

    महज एक फोन की वजह से टूट गई शादी, बिहार से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

    Tue Feb 15 , 2022
    पटना। जिस घर में 16 फरवरी को बारात आनी थी वह शादी महज एक फोन के कारण टूट गई। विवाद बढ़ने पर मामला थाने भी पहुंचा। अंतत: कन्या पक्ष (girl side) ने शादी तोड़ने का फैसला सुना दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला सुलझाया। दरअसल एक मोहल्ले में नालंदा के हरनौत से 16 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved