देश में कोरोना को हराने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम चल रहा है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बीच बीच में लापरवाही की भी खबरे सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से बिहार (Bihar) से सामने आया है। यहां छपरा जिले में मासूमगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक को एक नर्स ने खाली वैक्सीनेशन के नाम पर खाली इंजेक्शन ही लगा दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले पर भी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार जिस नर्स ने युवक को इंजेक्शन लगाया था उसका नाम चंदा देवी है। मामला सामने आने के बाद उसने स्वास्थ्य विभाग के सामने अपनी गलती मानते हुए कहा कि काफी भीड़ होने की वजह से वह जल्दबाजी में भूल गई। अब विभाग की तरफ से उस युवक को फिर से वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिस नर्स से यह गलती हुई उसकी नियुक्ति एकमा स्वास्थ्य केंद्र में हुई है। कोरोना टीकाकरण के लिए उसकी नियुक्ति मासूमगंज के शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर की गई थी। बुधवार को एक युवक टीकाकरण की पहली डोज लेने के लिए मासूमगंज के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा था। उसे नर्स ने बिना वैक्सीन भरे ही इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते समय उसका दोस्त वीडियो बना रहा था।
युवक मालूम ही नहीं चला कि नर्स ने खाली इंजेक्शन लगाया है। उसने वह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। इसके बाद लोगों ने नर्स की गलती पकड़ ली और उसके पोस्ट पर कमेंट करने लगे। इसके बाद युवक को पता चला कि उसे वैक्सीन लगाई ही नहीं गई। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही पाया गया।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नर्स को नोटिस दिया और उसे उसके पद से निलंबित कर दिया। अब उसे टीकाकरण के काम से हटा दिया गया है। नर्स ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नोटिस दिया गया है जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved