उन्नाव: यूपी के उन्नाव में गांववालों ने प्रेमी-प्रेमिका को सड़क पर बात करते पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं, उसके सिर के बाल तक मुंडवा दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसका वीडियो दो पार्ट में है, जिसमें एक 10 सेकेंड का है तो दूसरा 56 सेकेंड का है.
छिबरामऊ की रहने वाली एक लड़की अपने ननिहाल बांगरमऊ आई थी. 15 मार्च को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के पास स्थित एक खेत में लड़की के साथ उसके प्रेमी को गांव के लड़कों ने देख लिया. इसके बाद लड़कों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे और उसको घर लेकर चले गए.
इसी बीच, प्रेमी को गांव के कुछ युवकों ने पकड़ लिया. ग्रामीण युवकों ने लड़के से पूछा तो उसने लड़की के साथ अफेयर की बात कही. इस पर गांववाले भड़क गए. उन्होंने लड़के के कपड़े उतरवाए, जिससे वह अर्धनग्न हो गया. फिर उसकी लात-जूतों से जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं, नाई को बुलाकर उसके सिर के आधे बाल तक मुंडवा दिए.
इस दौरान प्रेमी गांववालों से रहम की गुहार लगाता रहा. लेकिन ग्रामीण उसकी एक नहीं सुन रहे थे. उसकी लगातार पिटाई करते जा रहे थे. बांगरमऊ के सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि लड़की और लड़का दोनों नाबालिग हैं. दोनों एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे, जिसको गांव के ही कुछ लड़कों ने देख लिया था. इसी दौरान लड़के की पिटाई कर दी.
सीओ अरविंद चौरसिया ने कहा कि लड़के के साथ मारपीट करना गलत है. आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. लड़की के घरवालों से भी बात की जाएगी. वहीं, लड़के को गांववालों से छुड़ा लिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved