img-fluid

दुल्हन के साथ घर में गृह प्रवेश कर रहा था दूल्हा, साली ने बताई ऐसी बात की पहुंच गया जेल

November 25, 2024

सतना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक अजीबो गरीब मामला सामने है. राज्य के सतना जिले (Satna District) में एक साली (Sister-In-Law) ने अपने ही जीजा (Brother in Law) को शादी (Marriage) के बाद गिरफ्तार (Arrested) करवा दिया. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार करने पहुंची उस वक्त वो दुल्हन के साथ गृह प्रवेश की तैयारियां कर रहा था. ऐसे में घर में पुलिस को देख कर सभी लोग हैरान रह गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे की साली ने उसपर न सिर्फ धोखाधड़ी बल्कि पांच साल पुराने एक रिश्ते में बेवफाई करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया दूल्हे पर उसकी साली ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी वजह से युवक को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचना शिवकांत रावत के रूप में हुई है और वह स्वास्थ्य विभाग में काम करता है. पुलिस को पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसकी बहन का देवर है और उसने उसके साथ पांच साल तक शादी का झूठा वादा किया. साथ ही उसके साथ संबंध भी बनाए. वहीं युवक ने बाद में शादी करने से इनकार करके दूसरी जगह शादी कर लिया. यमामला कोतवाली थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का रिश्ता मऊगंज जिले के लौर गांव में तय हुआ. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शादी के बाद जब आरोपी दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पर धारा 376 और 376(2)N के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Nov 25 , 2024
गुम गया महापौर का चिलम और तंबाकू का डब्बा अपने मित्र और सबके मित्र… पुष्यमित्र(Pushyamitra)। इन दिनों एक वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हंै। ये वीडियो उनके किसी नजदीकी के विवाह समारोह (marriage ceremony) का हैं, जिसमें महापौर (Mayor) भार्गव नाचते दिख रहे हैं। गाना भी ऐसा है, जो शादियों में बजता रहता है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved