img-fluid

राजधानी में पुलिस के पहरे के बीच मन रहा प्यार का त्यौहार

February 14, 2022

  • पिकनिक स्पॉट से लेकर होटल,पार्क,लाउंज और बाजारों तक पुलिस की नजर
  • किसी भी क्षेत्र में प्रेमी युगलों के साथ हुई अभद्रता तो बीट प्रभारियों की होगी जिम्मेदारी तय

भोपाल। प्यार और मोहब्बत के इजहार का पर्व वैलेंटाइन डे युवा पुरजोशी के साथ मना रहे हैं, क्योंकि कोविड के प्रतिबंध खत्म होने के बाद युवाओं में इसको लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा था। युवाओं का कहना है कि, 2 साल कोविड की बंदिशों के चलते वर्चुअल ही इसको मना रहे थे, लेकिन इस बार आमने-सामने से अपनी दिल की बात का इजहार करने का मौका मिला है। वहीं भोपाल पुलिस ने इस बार प्यार के इस पर्व को देखते खास तैयारी की है, ताकि किसी भी प्रेमी जोड़े को परेशान न किया जा सके। सादी वर्दी में पार्क,होटल,पिकनिक स्पॉट,लाउंज और बाजारों तक हुड़दंगियों पर नजरें रखी जा रही हैं।


की जा रही है कार्रवाई
दरअसल, वैलेंटाइन डे का विरोध भी खूब होता है। कुछ राजनीतिक दल और संगठन इसके खिलाफ होते हैं जो प्रेमी जोड़ों को परेशान भी करते हैं। लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है। क्योंकि भोपाल पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को परेशान करने वालों पर कार्रवाई की है। जो भी कोई इन लोगों को बेवजह परेशान करता मिल रहा है, उसके खिलाफ कर्रवाई की जा रही है।

सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात
वैलेंटाइन डे पर पुलिस राजधानी भोपाल के अलग-अलग जगह पर सिविल ड्रेस में तैनात है। वहीं पार्क, मॉल और पब के बाहर महिला पुलिसकर्मियों को भी सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है। इस दौरान किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने इजाजत नहीं है। शहर के तमाम थाना क्षेत्रों में बीट प्रभारी भी अपनी-अपनी बीट में तैनात हैं। अगर इस दौरान कोई किसी को परेशान करता नजर आ रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बाजारों में बड़ी भीड़
वैलेंटाइन डे पर इस बार राज्य सरकार द्वारा कोविड के प्रतिबंधों को अभी कुछ दिन पहले ही हटाया गया है। इस बार वैलेंटाइन डे बंदिशों से हटकर मनाया जा रहा है। जिसको लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. बाजार से लेकर तमाम गिफ्ट शॉप सज गई हैं. लोग अपने प्यार के लिए गिफ्ट लेने के लिए बाजार में सुबह से ही पहुंचना शुरु हो गए थे।

शहर के आउट में बने थानों के लिए निर्देश जारी
बिलखिरिया, रातीबड़, खजूरी और परवालिया, गांधीनगर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश हैं। कई बार युगल वेलेंटाइन डे मनाने शहर के बाहर चले जाते हैं। ऐसे में उनके साथ कोई घटना न हो। इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर रखी है।

देर रात खुले मिलने वाले होटल-लाउंज में होगी कार्रवाई
पुलिस ने खूफियातंत्र सक्रीय कर रखा है। शहर की तमाम होटल और हुक्का लाउंज सहित आउटरों में बने फार्म हाउसों पर नजरें रखने के लिए शहर के तमाम थाना प्रभारियों को आला अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। रात 11 बजे के बाद कोई भी होटल,रेस्त्रां,हुक्का लाउंज खुला मिलता है तो पार्टी आर्गिनाइजर से लेकर उसमें शामिल होने के वालों तक सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

एग्री बिजनेस अपनाकर नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बनें युवा

Mon Feb 14 , 2022
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने ग्वालियर में किया सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप का लोकार्पण भोपाल। ग्वालियर एवं चंबल क्षेत्र के किसानों एवं कृषि आधारित स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक युवाओं को बड़ी सौगात मिली है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved