भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में जुलाई महीने में एक बिजली का खंभा गिर गया था, जिससे युवक को चोट आई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार छतर सिंह बिजली कंपनी में लाइनमैन है। उसने 18 जुलाई को सांकल गांव में बिजली सुधारने के लिए ठेके के कर्मचारी विष्णु विश्वकर्मा को बिनी किसी सुरक्षा के बिजली के पोल पर चढ़ा दिया। विष्णु विश्वकर्मा को सामान्य कार्य की ड्यूटी थी। लेकिन उसे बिजली के खंभे पर चढ़ाया गया, जहां से वह नीचे गिर गया। उसकी कमर व अन्य अंगों में गंभीर चोट लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में विष्णु विश्वकर्मा की शिकायत पर बिजली कंपनी के लाइनमैन छतर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved