• img-fluid

    इंदौर में दिवाली के अगले दिन निकला साल का सबसे ज्यादा कचरा, सुबह साफ दिखी सड़कें

    November 01, 2024

    इंदौर। यदि कोई जानना चाहे कि सफाई में इंदौर (Indore) देश में नंबर वन क्यों है? तो एक बार फिर इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने इसका जवाब दिया है। 365 दिन में इंदौर में सबसे ज्यादा कचरा इस साल दीपावली (Diwali) के दिन निकला। सड़कों पर पटाखे, पाॅलिथीन, दुकानों से निकला कचरा बिखरा पड़ा था, लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को ये सब कचरा इंदौरवासियों को नजर नहीं आया। तड़के चार बजे से इंदौर के सफाई अमले ने मैदान संभाला और चार घंटे में पूरा शहर साफ कर दिया।

    आमतौर पर दीपावली के दूसरे दिन देर तक सड़कों व गलियों में कचरा बिखरा रहता है। सफाईकर्मी भी दीपावली त्योहार मनाते है। इस कारण वे भी देर से आते थे, लेकिन इस बार शहर को साफ करने की योजना तैयार की गई थी, ताकि लोगों को दीपावली के दूसर दिन शहर साफ दिखे। अफसर भी सफाई व्यवस्था को देखने फील्ड पर सुबह आ गए थे। निगमायुक्त शिवम वर्मा भी सुबह चार बजे से सफाई व्यवस्था देखने आ गए थे।


    दीपावली की रात इंदौर में 1500 टन से ज्यादा कचरा इंदौर में निकला। आम दिनों में एक हजार टन तक कचरा इंदौर में निकलता है। दीपावली के दूसरे दिन अफसरों ने पहले शहर की प्रमुख सड़कों को साफ कराया। एमजी रोड और रीगल चौराहा सुबह चार बजे ही साफ हो चुका था और वहां नगर निगम के वाहन पानी का छिड़काव कर रहे थे। शहर की गलियां भी सुबह आठ बजे से पहले साफ हो गई थी। इंदौर सुबह 9 बजे तक पूरी तरह साफ हो चुका था।

    बता दें स्वच्छता में इंदौर देशभर में लगातार सात बार पहने नंबर पर रहा है। पिछली बार हालांकि, सूरत ने कड़ी टक्कर दी और वह भी संयुक्त विजेता रहा। इस बार फिर से शहरों के बीच स्वच्छता की दौड़ शुरू हो चुकी है। इंदौर आठवीं बार प्रथम स्थान यानी इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव के शब्दों में अष्ट सिद्धि पाने में सफल होगा, ऐसे पूरे प्रयास कर किए जा रहे हैं।

    Share:

    छठ पूजा के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

    Fri Nov 1 , 2024
    नई दिल्ली: छठ पूजा (chhath puja) के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा (Declaration of public holiday) की गई है. यह घोषणा दिल्ली में हुई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने मुख्यमंत्री आतिशी (chief minister atishi) को चिट्ठी लिखकर छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन, 7 नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved