मुंबई। हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने एक नई योजना का एलान किया है, जिसका नाम है ‘अग्निपथ’। इस योजना के तहत देश के युवा चार साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। सरकार ने इस योजना का एलान क्या किया कि देशभर में बवाल मचा हुआ है। बहुत से लोग इसके आने से खुश हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस योजना का कड़ा विरोध जता रहे हैं।
बिहार से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसको लेकर खूब बवाल चल रहा है। बिहार में तो इस योजना का इस कदर विरोध हो रहा है कि लोगों ने ट्रेनें तक फूंक दी हैं। दूसरी ओर भाजपा के सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन की लाडली ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं।
दरअसल रवि किशन ने अग्निपथ योजना के सपोर्ट में एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बेटी इशिता की एनसीसी की यूनीफॉर्म पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा- ‘मेरी बिटिया इशिता शुक्ला, आज सुबह बोली पापा मैं अग्निपथ स्कीम का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैंने कहा जाओ बेटा आगे बढ़ो’। रवि किशन की इस पोस्ट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई कह रहा है सब बकवास है।
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने रवि किशन को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक शख्स ने लिखा- सरकारी नौकरी गांव वालों का सहारा है, ऐसे में रवि किशन का अपनी बेटी को इस जॉब में भेजना गलत है। वहीं एक यूजर ने उन्हें इतनी चापलूसी न करने की सलाह दे डाली। दूसरे शख्स के कहा- बिटिया को रिटायरमेंट की चिंता नहीं है…बाप के पास बहुत पैसा है।
अग्निपथ योजना की बात करें तो केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी अग्निपथ योजना के तहत बड़े बदलाव किए हैं। इस योजना के तहत थलसेना, जलसेना और वायुसेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। उसके बाद 75 फीसदी जवानों को घर भेज दिया जाएगा और बाकी जवान सेना के स्थाई पद पर नियुक्त होगे। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस योजना के खिलाफ खूब विरोध जताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved