• img-fluid

    पुलिसकर्मी की वर्दी फाडऩे वाला बदमाश फिर गिरफ्तार

  • April 15, 2024

    थाने से गाड़ी लेकर भाग निकला था, देर रात घर से पकड़ा

    इंदौर। खजराना चौराहे पर पुलिसकर्मी (Police) के साथ मारपीट करने और वर्दी फाडऩे वाला गुंडे का बेटा खजराना थाने से गाड़ी लेकर भाग निकला था। पुलिस ने देर रात उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ शासकीय कार्य मेें बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

    कल रात खजराना चौराहे पर सूबेदार ब्रजलाल अजनार के साथ आरक्षक विकास शर्मा (Constable Vikas Sharma) ट्यूटी पर तैनात थे। वहां हूटर बजाते एक व्यक्ति गाड़ी से पहुंचा। पुलिस ने रोका तो उसने आरक्षक के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। इस पर पुलिस उसे खजराना थाने ले गई, लेकिन वहां वह मूंछ पर ताव देता रहा और नेतागीरी करता रहा। जब कार्रवाई चल रही थी इसी दौरान वह थाने से गाड़ी लेकर भाग गया। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी करणदीपसिंह धालीवाल निवासी राजेंद्र नगर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वह सोंटा का बेटा है, जो भंवरकुआं क्षेत्र का बदमाश है। पुलिस (Police) ने देर रात उसे घर से गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।


    स्टेशन पर लावारिस मिले ट्रॉली बैग में लाख के आभूषण मिले
    इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच कल पुलिस को लावारिस हालत में एक ट्रॉली बैग मिला। तलाशी लेने पर उसमें सोने-चांदी के जेवरात मिले। रेलवे पुलिस के अनुसार उक्त ट्रॉली बैग कैलाश पिता जीवनलाल चौकसे निवासी तलोद थाना जवासिया (उज्जैन) का बताया गया है। उसकी पत्नी खुशबू इंदौर से पटना जाने के लिए रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठी थी और हड़बड़ाहट में ट्रॉली बैग स्टेशन पर छोड़ दिया था। इसकी जानकारी उसके पति ने रेलवे पुलिस को दी थी। बाद में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को बैग लौटा दिया, जिसमें साढ़े तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात और कपड़े थे। उक्त बैग प्रधान आरक्षक जितेंद्र कटियार और प्रधान आरक्षक वीरू रावत, अजय यादव को मिला था। उन्हें भी थाना प्रभारी शुक्ला ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया।

    घर में घुसा बदमाश कीमती मोबाइल ले उड़ा
    इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। जूना रिसाला में रहने वाले रोबिन ठाकुर ने पुलिस को बताया कि कल उनके घर में घुसा अज्ञात बदमाश टेबल पर रखा कीमती मोबाइल फोन और एक हजार रुपए चुराकर भाग गया। पुलिस के अनुसार मोबाइल की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को तलाश रही है।

    Share:

    पाकिस्तान से आए मामा को स्टेशन छोडऩे आई मासूम भटकी

    Mon Apr 15 , 2024
    तीन घंटे की मशक्कत के बाद मां-बाप मिले, पुलिस ने सौंपा इंदौर। पाकिस्तान से इंदौर (Pakistan to Indore) आए मामा को रेलवे स्टेशन (railway station) छोडऩे मां-बाप के साथ गई एक छह साल की बच्ची हड़बड़ाहट में स्टेशन पर भटक गई और मां-बाप ट्रेन जाने के बाद घर चले गए। करीब तीन घंटे तक बच्ची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved