इंदौर। कल रात बसों (bus) में आग (fire) लगने की दो घटनाएं हुईं, जिनमें एक घटना में इंदौर से जोधपुर (Indore to Jodhpur) के लिए निकली बस में रात करीब ढाई बजे नीमच (neemuch) के पास आग लग गई। इस दुर्घटना में तो किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उत्तरप्रदेश (up) के सीतापुर (sitapur) में हुई दूसरी दुर्घटना में 15 से अधिक यात्री झुलस गए।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात को इंदौर से एमआर ट्रेवल्स की बस रात 11 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। वह करीब ढाई बजे नीमच से 15 किमी पहले खरकिया खाल के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक बस में धुआं दिखाई देने पर चालक ने बस को रोका और यात्रियों को उतारा। इसके चलते कोई यात्री तो आग की चपेट में नहीं आया, लेकिन अचानक हुई घटना के चलते यात्री अपना सामान नहीं उतार सके और वह जलकर खाक हो गया। बताते हैं कि बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। बताते हैं कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई। बस में इंदौर के भी कई यात्री थे, जबकि कुछ नीमच और जोधपुर के थे। घटना रात ढाई बजे के लगभग की बताई जा रही है। दूसरी दुर्घटना उत्तरप्रदेश के सीतापुर में घटी। यहां देर रात लखीमपुर मार्ग पर रोडवेज की एक बस आग के गोले में तब्दील हो गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस से नीचे उतर पाते इसी बीच 15 यात्री झुलस गए। यह बस लखीमपुर से खिरी जा रही थी। इस बस में भी यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया।
View this post on Instagram
बस दुर्घटना में 7 श्रद्धालु मरे
हरियाणा के अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved