जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में पुलिस तथा सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। मौके से काफी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया गया है। यह आतंकी ठिकाना काफी पुराना बताया गया है। आतंकियों ने कुछ समय पहले इन हथियारों को छिपाया हुआ था। इलाके में सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि थन्नामंडी इलाके के मनयाल क्षेत्र में आतंकी हलचल देखी गई है। इस इलाके में आतंकियों का सामान पड़ा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की 38 आरआर को साथ लिया और तड़के सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में झाड़ियों में छिपाकर रखे गए हथियारों को बरामद कर लिया गया।
ये हथियार हुए बरामद
मौके से एक पीका राइफल, दो पिस्टल, करीब 200 राउंड, दो यूबीजीएल ग्रेनेड, एक एंटीना, टेप रिकार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। इस इलाके से इतने हथियार के बरामद होने के बाद सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि आतंकियों ने इलाके में और भी सामान को छिपाया होगा।
एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में ऑपरेशन को जारी रखा गया है, ताकि अगर कुछ ओर आतंकी सामान हो तो उसे भी बरामद किया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved