लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (In Prayagraj, Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले (Selling Fake Platelets) गिरोह (Gang) के दस सदस्यों (Ten Members) को गिरफ्तार किया (Arrested) । उनके पास से कई नकली प्लेटलेट्स के पैकेट, कैश, मोबाइल और वाहन बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी अलग-अलग ब्लड बैंकों से प्लाज्मा लेकर पाउच में डालकर प्लेटलेट के तौर पर प्लाज्मा बेचते थे। उन्होंने बताया कि खूफिया जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तारियां की गईं, आरोपी के कब्जे से कुछ नकली प्लेटलेट पाउच जब्त किए गए।
प्रयागराज में प्रदीप पांडेय नाम के डेंगू मरीज की नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने से मौत होने के बाद पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पता चला कि ये लोग प्लाज्मा को ही प्लेटलेट्स बताकर मरीजों को बेचते रहे थे। गिरोह का सरगना सोरांव का रहने वाला राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल बताया जा रहा है। गिरोह के 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved