भोपाल। वर्तमान समय विकास की दृष्टि से मध्यप्रदेश के लिए स्वर्णिम काल है। लेकिन 2003 के पहले यह स्थिति नहीं थी। सड़क, बिजली, पानी की उपलब्धता ऐसी नहीं थीं। लेकिन हमारे नव मतदाता, जिनका जन्म 2003 के बाद हुआ है, उन्होंने प्रदेश की उस दुरावस्था को नहीं देखा। युवा चौपाल का उद्देश्य यही है कि नव मतदाताओं को प्रदेश की उस दुरावस्था की जानकारी दी जाए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भोपाल ग्रामीण के हर्राखेड़ा मंडल में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रत्येक पंचायत पर 11 युवाओं की समिति गठित कर नव मतदाताओं को संगठन से जोडऩे का भाजपा युवा मोर्चा का यह अभियान अभिनंदनीय है।
पंचायत स्तर की यह समितियां ही युवा चौपालों के आयोजन में समन्वय करेंगी। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने युवाओं से संवाद करते हुए खेल, कला, समाजसेवा, शिक्षा आदि के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं की जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया। युवाओं से नशे के खिलाफ काम करने का आह्वान करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि नशा एक बुराई है, लेकिन यह प्रवृत्ति काफी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता अब सिर्फ नारा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के उपरांत अब यह एक जनअभियान बन गया है। जन सहयोग से ही इंदौर शहर ने स्वच्छता के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं और लगातार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीत रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि अपनी – अपनी ग्राम पंचायत में प्रत्येक बूथ पर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोटशेयर हासिल करने के लिए कार्य करेंगे।