img-fluid

Tata Punch: इस तारीख को लॉन्च होगी टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच, जानिए क्या रहेगी कीमत

October 14, 2021

नई दिल्ली: माइक्रो एसयूवी सिगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. माइक्रो एसयूवी पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए टाटा 18 अक्टूबर को अपनी नई पंच लॉन्च करने जा रहा है. इस माइक्रोएसयूवी की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है. लेकिन ग्राहक अभी 21 हजार रुपए देकर इसे बुक करा सकते हैं. इस कार को बुक कराने से पहले इसके फीचर्स और संभावित कीमतों को जान लेते हैं. सेफ्टी के मामले में शानदार यह कार 5-स्टार GNCAP रेटिंग के साथ आएगी.

ऐसा रहेगा लुक
टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच को ALFA यानी Agile Light Flexible Advanced आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इस कार के लुक की बात करें तो इसे सिग्नेचर IMPACT 2.0 डिजाइन पर तैयार किया गया है. साथ ही इस कार को फुल एसयूवी लुक देने के लिए स्टिक क्लैडिंग का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा टाटा टॉप वेरियंट्स में ड्यूल टोन कलर स्कीम ऑफर करने जा रही है. ड्यूल कलर टोन से इस कार के लुक में चार चांद लग जाते हैं.

इन कलर ऑप्शन के साथ आएगी कार
यह कार चार चार ट्रिम और सात कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारी जा रही है. ट्रिम की बात करें तो इस कार में ट्रिम्स- प्योर, एडवेंचर, Accomplished और क्रिएटिव ट्रिम्स दिया जा रहा है. कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को 7 कलर ऑप्शन अटॉमिक ऑरेंज, मीटियॉर ब्रॉन्ज, डेटोना ग्रे, कैलिप्सो रेड, टॉरनैडो ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट और ऑर्कस वाइट रंग में बाजार में उतारेगी.


ऐसा रहेगा इंजन
टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर इंजन लगाया गया है. यही इंजन टियागो, टिगोर और ऑलट्रोज जैसी दमदार कारों में भी दिया गया है. इस कार का इंजन 85hp की ताकत रखता है. साथ ही यह इंजन 113Nm का टॉर्क जेनरेट में सक्षम है. टाटा पंच 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT ऑप्शन के साथ ग्राहकों को दी जा रही है. इस कार का इंटीरियर भी कुछ हद तक ऑल्ट्रोज जैसा बनाया गया है. पंच में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके साथ ही टाटा का नया iRA कनेक्टेड फीचर पैक, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग भी इस कार में दिया गया है.

इतनी रहेगी कीमतें
इस कार की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इस कार की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है. हालांकि अनुमान के मुताबिक कंपनी इस कार की कीमत 5 से 8.5 लाख तक तय कर सकती है. इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने प्रीबुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक 21 हजार रुपए देकर इस कार को खरीद सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को डीलरशिप या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से ग्राहक अपनी कार बुक करा सकते हैं.

Share:

किसी की घर की घंटी बजाने से पहले जरा सोच लें, भरना पड़ सकता है 1 करोड़ का फाइन

Thu Oct 14 , 2021
लंदन: इंग्लैंड (England) में रहने वाली एक शख्स को अपनी डोरबेल (Doorbell) के चलते इतना भारी-भरकम हर्जाना देना पड़ सकता है कि सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. शख्स की पड़ोसी ने डोरबेल पर आपत्ति जताते हुए अदालत का रुख किया है और कोर्ट उसकी दलीलों से काफी हद तक सहमत है. ऐसे में शख्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved