नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर कश्मीर घाटी में हाल ही में हुई टारगेट किलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने कश्मीर से हिंदुओं का पलायन रोकने की केंद्र सरकार से मांग की है. दरअसल, लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के कारण कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़ पलायन कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी है. आप ने अपने ट्विटर हैंडल एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की आवाज़ को दबाने में लगी है तब आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों की आवाज़ बन कर आज 11 बजे उनके समर्थन में प्रदर्शन करेगी. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है. इसके अनुसार 12:15 बजे जंतर मंतर पर सीएम अरविंद केजरीवाल जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार कश्मीर में टारगेट किलिंग चल रही है. पिछले तीन महीनों में अब तक 13 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. हाल ही राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर की बैंक में घुसकर आतंकवादी ने हत्या कर दी थी. लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है. आप की ओर से भी बार बार इसे लेकर बयान दिए जा रहे हैं. माना जा रहा है इस जन आक्रोश रैली में भी अरविंद केजरीवाल केन्द्र की नीतियों और प्रयासों पर ही हमला करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved