• img-fluid

    Sagar Murder Case: सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में किया गया शिफ्ट, न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ी

  • June 25, 2021

    डेस्‍क। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (Sagar Dhankhar Murder Case) के आरोप में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को आज सुबह तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले सुशील मंडोली जेल में बंद था। सुशील कुमार अब तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में रहेगा। सुशील कुमार की शिफ्टिंग को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि यह रूटीन प्रक्रिया है। उधर रोहिणी कोर्ट ने सागर धनकड़ हत्या मामले में सुशील और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि को 9 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

    सुशील कुमार की मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्टिंग को लेकर कई और खबरें भी निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा कारणों से सुशील को शिफ्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह शिफ्टिंग गैंगस्टर काला जठेड़ी के चलते हुई है। जब दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ को पीटा गया था तब उसके साथ सोनू महाल को भी मारा गया था। सोनू इस पूरे मामले का चश्मदीद गवाह है और वह काला जठेड़ी उर्फ संदीप काले का भांजा भी है।


    गौरतलब है कि काला जठेड़ी का नाम अपराध की दुनिया में काफी मशहूर है। सूत्रों का कहना है कि वह इस समय दुबई में रहता है और वहीं से अपन बुरे धंधों को चलाता है। इससे पहले भी दिल्ली हरियाणा उत्तराखंड की कई वारदातों में काला जठेड़ी का नाम सामने आ चुका है। माना जा रहा है कि इसी के चलते सुशील कुमार की शिफ्टिंग की गई है।

    आरोपी सुशील कुमार ने इससे पहले कोर्ट में अर्जी देकर जेल के अंदर खास भोजन और एक्सरसाइज करने का सामान मुहैया कराने की मांग की थी। उसने अपनी अपील में कहा कि वह पहवानी में अपना करियर बनाए रखना चाहता है इसलिए उसे जेल के अंदर विशेष भोजन और जरूरी सामान दिआ जाए। कोर्ट ने उसकी अपील को खारिज करते हुए कहा था कि यह आरोपी की इच्छाएं हैं न कि आवश्यक चीजें।

    Share:

    ऑक्सीजन को लेकर आई रिपोर्ट पर मचा घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी बोल रही है झूठ

    Fri Jun 25 , 2021
    नई दिल्‍ली। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आई एक ऑडिट रिपोर्ट पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोला। सिसोदिया ने कहा कि सुबह से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री एक तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved