इंदौर। बदला लेने के लिए पहले युवक को घेरकर बाइक (bike) से नीचे गिराया और फिर उस पर एक के बाद एक चाकू (knife) से 14 वार कर भाग निकले। पुलिस (police) ने हत्या (murder) के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फर्नीचर (furniture) बनाने का काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad Nagar police station area) के मूसाखेड़ी (Musakhedi) स्थित एक किराना दुकान (grocery store) के सामने का है। घटना के संबंध में राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह पूर्व आकाश पिता विश्राम (18) निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी का किसी बात को लेकर शिवा, रिक्की, कुंदन एवं उनके साथियों से विवाद हो गया था। उस समय भी आरोपियों ने आकाश को घेरकर मारने का प्रयास किया था, मगर आकाश ने जैसे-तैसे खुद को आरोपियों से बचाया था। उसी दिन से आरोपी आकाश से रंजिश रखने लगे और कल जब वह दोपहिया वाहन से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, तभी उसे बाइक पर आए आरोपियों ने पहले टक्कर मारकर जमीन पर गिराया और फिर जमकर पीटने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने आकाश पर चाकू के करीब 14 वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घायल को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल को परिजनों ने एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागे थे आरोपी
मूसाखेड़ी क्षेत्र में कल चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शिवा, रिक्की, कुंदन और उनके साथियों ने शिवदर्शन नगर में हंगामा मचाते हुए विवाद किया था। उसकी शिकायत पर आरोपियों को दबोचने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों के हाथ आने पर बदमाश उन्हें धक्का देकर भाग गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved