img-fluid

माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाएं प्रारंभ

June 21, 2022

गाडरवारा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की की पूरक परीक्षाएँ प्रारंभ हो गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि सोमवार को 12 वीं के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा साईंखेड़ा ब्लॉक के बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। सोमवार को आयोजित बीटीआई स्कूल की परीक्षा में 171 छात्र- छात्रा उपस्थित एवं 37 अनुपस्थित रहे । उत्कृष्ट विद्यालय चीचली की परीक्षा में 118 छात्र छात्राएँ उपस्थित एवं 13 छात्र छात्राएँ अनुपस्थित रहे। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय अधिकारी मारोती सोमकुंवर ने बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं बीटीआई स्कूल में पूरक परीक्षाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागीय अधिकारी सोमकुंवर ने परीक्षा की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की एवं शांतिपुर्ण ढंग से परीक्षा संचालन के निर्देश दिए।


जिला शिक्षा अधिकारी विल्सन ने पूरक परीक्षाओं में छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए परीक्षा में छात्र छात्राओं की अधिक से अधिक उपस्थिति पर जोर दिया। संभागीय अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के समय बीटीआई स्कूल में केंद अध्यक्ष जनार्दन गजभिये, विनय शंकर शर्मा, मनमोहन शर्मा, के के राजौरिया, शिल्पी गुप्ता, मधुसूदन पटैल, अमित पटेल, सोमनाथ मेहरा, सचिन नेमा, नीतेश समाधिया, रोहित वाल्मीकि एवं उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में केंद्र अध्य्क्ष डॉक्टर फिरोज खान, सहायक केंद्र अध्यक्ष काशीराम चौधरी, वीरेंद्र राजपूत, भारत ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार एवं घनश्याम मेहरा आदि उपस्थित रहे। वहीं आज मंगलवार को 10 वीं की पूरक परीक्षा हिंदी विषय के पेपर से शुरू होने जा रहीं है।

Share:

जैन समाज का मिलन समारोह आयोजित..कमजोर परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

Tue Jun 21 , 2022
नलखेड़ा। जैन समाज के सकलेचा गौत्र का प्रदेश स्तर पर सामूहिक मिलन समारोह एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गोत्र के कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता, मेधावी छात्र छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्णय तथा संगठन की विभिन्न गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। आयोजन में 250 परिवारजन शामिल हुए। सकलेचा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved