नई दिल्ली (New Delhi) । जब लोग जिसे अपना आइडल मानते हैं, उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, वैसे ये पागलपन (Madness) तो आपने खुद अपनी आंखों से देखा ही होगा कि कोई किसी सेलेब्रिटीज के नाम का टैटू बनवा लेता है, तो कोई किसी की तरह हेयरस्टाइल (hairstyle) रखने लगता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कोई देवी-देवता नहीं बल्कि सुपरस्टार्स की पूजा होती है। पढ़िए…..
अमिताभ बच्चन
पुराने कोलकाता के बालीगंज इलाके में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को समर्पित एक मंदिर है। दो कमरों वाले इस मंदिर में आपको पहले कमरे में सुपरस्टार की फिल्मों की तस्वीरों के संग्रह के साथ एक संग्रहालय है, जबकि दूसरे कमरे में आपको आंतरिक गर्भगृह में कुर्सी जैसा हरा सिंहासन देखने को मिलेगा जहां आपको अमिताभ बच्चन की काले कुर्ते में मूर्ति दिखाई देगी। ये मूर्ती अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्माई गई ‘अक्स’ मूवी में निभाए गए किरदार को दर्शाती है तो वहीं, कुर्सी पर सफेद जूते हैं जो स्टार ने अग्निपथ फिल्म में पहने थे। संजय पटोदिया, जो अमिताभ बच्चन को पंखे के बजाय भक्त की तरह पूजते हैं, ने 2003 में इस मंदिर का निर्माण किया था। इस पूजा स्थल में अनुष्ठान और समारोह भारत के किसी भी अन्य हिंदू मंदिर की तरह आयोजित किए जाते हैं।
रजनीकांत
अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के विपरीत, यह एक अलग मंदिर है क्योंकि इसमें तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) की मूर्ति नहीं है, बल्कि उनके प्रशंसकों द्वारा उनके पसंदीदा सितारे के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए एक विशेष ‘सहस्र लिंगम’ स्थापित किया गया है। यह कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्वर मंदिर का एक हिस्सा है। इस मंदिर के अन्य सभी लिंगों की तरह, मंदिर के पुजारियों द्वारा विशेष पूजा और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद रजनी के लिए एक शिवलिंग (Shivling) स्थापित किया गया था।
सोनू सूद
कोरोना काल (Corona period) में लोगों की मदद कर चर्चा आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद का दर्जा भी उनके चाहने वालों के दिलों में भगवान से कम नहीं है। तेलंगाना के एक गांव में लोगों ने सोनू सूद का मंदिर बनवाया है। बता दें कि तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने 47 साल के सोनू के नाम पर एक मंदिर बनवाकर उन्हें ईश्वर का दर्जा दे दिया है। लोग वहां सोनू सूद (Sonu Sood) की पूजा भी करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved