• img-fluid

    उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी साक्षी बनेंगे चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने के

  • August 22, 2023


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी (Students of Council Schools of Uttar Pradesh also) चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने के (The Landing of Chandrayaan-3 on the Moon) साक्षी बनेंगे (Will Witness) । बुधवार शाम को जब भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन ‘चंद्रयान-3’ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर पहली बार लैंड करेगा । सरकार ने इस अवसर पर छात्रों के ज्ञानवर्धन, उनकी जिज्ञासाओं की पूर्ति के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों को 23 अगस्त की शाम को एक घंटा खोलने और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के निर्देश का हवाला देते हुए कहा है कि 23 अगस्त को शाम 5.27 बजे चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का इसरो वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल व डीडी नेशनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में 5.15 से 6.15 बजे तक विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में विशेष सभा आयोजित कर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए। अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि यह पहली बार है जब सरकार ने इस तरह के ऐतिहासिक अवसर पर छात्रों को एजुकेट करने के लिए शाम को स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

    उन्होंने कहा कि भारत के चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरना एक यादगार अवसर है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा बल्कि हमारे युवाओं के मन में अन्वेषण के लिए एक जुनून भी जगाएगा। इससे गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा होगी क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शक्ति का उत्सव मनाएंगे। इसी क्रम में सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को निर्देश दिया गया है कि इस दिन 5.15 से 6.15 बजे तक विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में विशेष सभा आयोजित कर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए।

    Share:

    महाराष्ट्र में 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज की खरीद शुरू की केंद्र सरकार ने : पीयूष गोयल

    Tue Aug 22 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने निर्यात प्रतिबंधों के बीच (Amid Export Restrictions) किसानों की सुरक्षा के लिए (For Safety of Farmers) महाराष्ट्र में (In Maharashtra) 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर (At Rs. 2410 Per Quintal) प्याज की खरीद शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved