img-fluid

भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए श्रीलंकन एयरलाइंस ने लिया रामायण का सहारा

November 11, 2024

नई दिल्ली. श्रीलंकन एयरलाइंस (Sri Lankan Airlines) का लेटेस्ट विज्ञापन (Latest Ad) इन दिनों भारत (India) में चर्चा का विषय बना हुआ है. एयरलाइन कंपनी ने बड़े ही रोचक ढंग से श्रीलंका टूरिज्म (sri lanka tourism) को बढ़ावा देने के लिए रामायण (Ramayana) का सहारा लिया है. इस विज्ञापन में रामायण के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है.

एयरलाइन के पांच मिनट के इस वीडियो में श्रीलंका के उन स्थानों का जिक्र किया गया है, जो रामायण में हैं. भारत में इस विज्ञापन को बहुत सराहा जा रहा है. इस विज्ञापन में रावण की गुफा, सीता अम्मान मंदिर सहित श्रीलंका के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है.



इस विज्ञापन की शुरुआत में एक दादी अपने पोते को श्रीलंका के पर्यटन स्थलों के बारे में बताती हैं. वह रामायण में जिक्र किए गए स्थानों के बारे में उसे बताती हैं. जिनमें एला के पास रावण की गुफा भी है, जहां रावण ने सीता के अपहरण के बाद उन्हें रखा था. सीता अम्मान मंदिर जिसे अशोक वाटिका के नाम से जाना जाता है. उसके बारे में भी बताया गया है. इसके साथ ही रामसेतु का भी जिक्र किया गया है. रामायण की कथा के अनुसार भगवान राम ने वानर सेना की मदद से इस ब्रिज को तैयार कराया था.

विज्ञापन के एक दृश्य में बच्चा अपनी दादी से पूछता है कि क्या यह ब्रिज अभी भी मौजूद है? इस पर दादी जवाब देती हैं कि हां, तुम आज भी इसे देख सकते हो. वह कहती हैं कि रामायण में दर्शाए गए सभी स्थान वास्तविक हैं. आज हम लंका को श्रीलंका के तौर पर जानते हैं.

कहा जा रहा है कि इस विज्ञापन को भारत के पर्यटकों और रामभक्तों को आकर्षित करने के मकसद से तैयार किया गया है.

इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मैं अगले साल अपने दोस्तों के साथ टोक्यो जाने की योजना बना रहा था. लेकिन इस विज्ञापन ने अब मुझे श्रीलंका जाने के लिए अपना मन बदलने को मजबूर कर दिया है. मुझे नहीं पता था कि श्रीलंका ने आज तक इन ऐतिहासिक स्थानों को संरक्षित रखा है.

एक और भारतीय सोशल मीडिया यूजर मंजीत दास ने इस विज्ञापन की सराहना करते हुए कहा कि रामायण की स्पिरिट को आज भी जीवंत रखने के लिए श्रीलंका का आभार.

Share:

ट्रेन डिरेल की एक और साजिश! बिहार-यूपी बॉर्डर पर काटा ट्रैक, ऐसे टला हादसा

Mon Nov 11 , 2024
डेस्क: ट्रेन पलटने की एक बार फिर साजिश की गई है. बिहार (Bihar) और यूपी (UP) बॉर्डर पर ट्रेन डिरेल (Train Derail) करने की साजिश की गई है. बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक कटा (Railway Track Cut) हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस (Shabdbhedi Express) ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की थी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved