• img-fluid

    श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट वापस लौटी, कॉकपिट ने दी थी आग लगने की वार्निंग

  • April 18, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को वापस दिल्ली लाना पड़ा. जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट के AFT कार्गो फायर लाइट जली रही थी. जिस कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि लैडिंग के बाद कैप्टन के एक्शन लेते ही लाइट बुझ गई थी. विमान में सवार सभी 140 यात्रियों को सुरक्षिकत उतार लिया गया है.

    एयरलाइन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार आज यानी 18 अप्रैल को स्पाइसजेट B737 की ऑपरेटिंग दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट SG-8373 को दिल्ली वापस लाना पड़ा, क्योकि कॉकपिट में आग लगने वाली लाइट जलने के संकेत मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि हालांकि बाद में कैप्टन की सूझबूझ से लाइट बंद हो गई. जिसके बाद प्लेन के कार्गो को खोला गया तो उसमें कोई आग या धुएं नहीं मिला.

    उनके अनुसार शुरुआती जांच चेतावनी झूठी पायी गई. पिछले महीने कोलकाता से बैंकॉक जा रही एक फ्लाइट में टैक तकनीकी समस्या की बात सामने आई थी. जिसके बाद उसकी भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस फ्लाइट में 170 लोग सवार थे. जिसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया.


    हाल में एक फ्लाइट को स्वीडन में करानी पड़ी थी इमरेंजसी लैडिंग
    अभी हाल में अमेरिका से दिल्ली लौट रही एक फ्लाइट में भी तकनीकी समस्या आ गई थी. जिसके बाद फ्लाइट को तकनीकी दिक्कतों के कारण स्वीडन में लैडिंग करानी पड़ी. जानकारी के अनुसार उस फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे, ये सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारान पड़ा था.

    तभी एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि 777-300ER फ्लाइट ने अमेरिका के से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, किसी वजह से फ्यूल लीक होनेल लगा था. जिसके चलते इंजन को बंद करना पड़ी था. उसके बाद विमान को स्वीडन के एक एयरपोर्ट पर लैंडिग कराई गई थी.

    Share:

    मैदानी इलाकों में आसमान से बरस रही आग, पारा बढ़ते ही बिजली गुल; पानी के लिए हाहाकार

    Tue Apr 18 , 2023
    देहरादून: पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आग बरस रही है. उत्तराखंड के मैदानी इलाके देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुड़की समेत अन्य तराई वाले शहरों में पारा लगातार आसमान छू रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ अब राज्य में अचानक बिजली संकट गहरा गया है. यही नहीं बिजली संकट गहराने के साथ पेयजल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved