img-fluid

सडक़ हादसे में साउंड ऑपरेटर की मौत

October 26, 2024

  • आत्महत्या करने के भी कई मामले आए सामने, करंट से महिला की भी जान गई

इन्दौर। सडक़ हादसे में साउंड ऑपरेटर की मौत हो गई। उसे किस वाहन ने टक्कर मारी यह साफ नहीं हुआ है। वहीं आत्महत्या के भी कई मामले सामने आए, जिनमें कई लोगों ने जान दे दी। एक महिला की करंट लगने से तो एक अन्य महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

21 साल के राज पिता सुरेश निवासी वर्धमान नगर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। वह डीजे की गाड़ी पर साउंड ऑपरेटर का काम करता था। उसे एक राहगीर अस्पताल लेकर पहुंचा था। उसने जो जानकारी दी उसके अनुसार राज छोटा बांगड़दा रोड पर घायल पड़ा था। पास में उसकी बाइक भी पड़ी थी। संभवत: उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी। राज परिवार का बड़ा बेटा था।

डिलीवरी बाय ने जहर खाकर जान दी 

एक डिलीवरी बाय ने जहर खाकर जान दे दी। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। सोलंकी नगर निवासी दीपक पिता राजाराम के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। दीपक ने अपने साथी कर्मचारी को फोन लगाकर बताया कि उसने सल्फास की गोलियां खा लीं। साथी कर्मचारी उसके कमरे पर पहुंचा तब तक दीपक की हालत बिगड़़ गई थी। उसे साथी कर्मचारी और मकान मालिक अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उससे जहर खाने का कारण भी पूछा, लेकिन दीपक बता नहीं पाया और कुछ ही देर में वह बदहवास हो गया, फिर उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से आष्टा का रहने वाला था। ङ्क

इकलौते बेटे ने फांसी लगाई

युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। 34 साल के पलकेश पिता श्याम निवासी सुखलिया के शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि वह एक कंपनी के लिए कलेक्शन का काम करता था। कल दिन में उसने परिवार के सदस्यों से अच्छे से बात की और फिर रात में एकाएक फांसी लगा ली। परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

Share:

Indore : पटाखा दुकानों के लाइसेंस 3 मीटर की दूरी के लेकिन 3 इंच भी जगह नही छोड़ी

Sat Oct 26 , 2024
इंदौर। अस्थायी पटाखा दुकानों (temporary firecracker shops) के लिए सभी एसडीएम (SDM) अपने-अपने क्षेत्र के लिए टेंडर जारी कर रहे हैं। कल शाम निविदाएं खुलने के बाद देर रात से ही दुकानों का निर्माण चालू हो गया है, लेकिन तय मानकों (fixed standards) के आधार पर ढांचे तैयार नहीं किए जा रहे हैं। नियम अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved