• img-fluid

    सोशल मीडिया का प्‍यार अंजू पहुंची पाकिस्‍तान, जानें सीमा-सचिन जैसी सेम स्‍टारी

  • July 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) ।  अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर का मामला (Case) अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ऐसा एक और मामला सामने आ गया। इस बार भारत की एक महिला (Woman) अंजू पाकिस्तान में अपने सोशल मीडिया (social media) मित्र से मिलने वहां पहुंच गई। 34 साल की अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था। वह वर्तमान में राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले भिवाड़ी में रहती थीं।

    दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी और चार साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। अंजू का प्रेमी नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंजू एक महीने के विजिट वीजा पर पाकिस्तानी आई है। उसने वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश किया और इस्लामाबाद पहुंची।


    खैबर पख्तूनख्वा के डीर बाला जाने के लिए उसने पाक सरकार से अनुमति ली और प्रेमी के घर जा पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया था, लेकिन वैध दस्तावेज होने के कारण उसे रिहा कर दिया गया। उसे सुरक्षा भी प्रदान की है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे और पाकिस्तान का नाम बदनाम न हो।

    फेसबुक मित्र के घर रह रही
    पाक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अंजू फिलहाल नसरुल्ला के घर पर है। पुलिस ने कहा कि वह अनुमति लेकर यहां आई है, इसलिए हम उसे किसी से मिलने से नहीं रोक सकते। उसने पाकिस्तान में वैध तरीके से प्रवेश किया है और विदेश और आंतरिक मंत्रालय से अनुमति ली है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    नसरुल्लाह के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि अंजू शादी के लिए नहीं, बल्कि दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए पाकिस्तान आई है। पुलिस ने पत्रकारों को अंजू से मिलने की इजाजत नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट में अंजू के हवाले से बताया गया कि वह नसरुल्ला से प्यार करती है और उसके साथ शादी कर यहीं रहना चाहती है।

    भिवाड़ी घर जांच करने पहुंची पुलिस
    मिली जानकारी के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पुलिस अंजू के घर भिवाडी पूछताछ करने पहुंची। पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर जाने की बात कहकर घर से गई थी, बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान चली गई है। भिवाड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया मामले को लेकर परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी है। अंजू और उसका पति यहां प्राइवेट नौकरी करते हैं और उसका एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

    बहन को लाहौर ये किया व्हाट्सऐप कॉल
    पति अरविंद ने बताया कि लाहौर पहुंचने के बाद अंजू ने अपनी बहन को व्हाट्सऐप कॉल कर बताया कि वो लाहौर में है। उन्होंने कहा हम उससे वापस लौटने की अपील करते हैं, उम्मीद है कि वो लौट आएगी। अंजू के पति ने कहा कि 2020 में उसने पासपोर्ट इसलिए बनवाया था कि वो विदेश में नौकरी करना चाहती थी, उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह किसी के संपर्क में है

    Share:

    मानसून सत्र: मणिपुर पर हंगामा रुकने के आसार नहीं; विपक्ष की बैठक आज

    Mon Jul 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon session) में मणिपुर हिंसा (Manipur violence) मामले में हंगामे की बारिश थमने के आसार नहीं हैं। राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र (strip two women) कर घुमाने के मामले में विपक्ष अपने तेवर नरम करने के लिए तैयार नहीं है। सोमवार से शुरू हो रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved