गुना। जिले में बड़े पैमानों पर हथियारों (weapons) की तस्करी हो रही है। आसपास के क्षेत्रों से हथियार लाकर जिले में खपाए जा रहे है। पूर्व में इस तरह की घटनाओं का खुलासा हो चुका है और एक बार फिर यह तब प्रमाणित हुआ, जब एक युवक को बीती रात घातक हथियारों के साथ पकड़ा गया। कार्रवाई जिले के धरनावदा थानातंर्गत (under dharnawada police station) की गई। जिसमें युवक से 32 बोर की चार देशी पिस्टल बरामद की गईं हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हथियार बुरहानपुर के सिगलीगरों से लेकर आया था। हथियार वह कहां और किसको बेचने लाया था, इसको लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुरैना के जंगल से पकड़ा गया तस्कर
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक पिस्टल आदि हथियार लेकर पगारा टोल के पास खड़ा हुआ है । इस सूचना पर हथियार तस्कर को दबोचने के लिए प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी राघौगढ़ बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम मौके पर पहुंची, किन्तु तस्कर को पुलिस के आने की भनक लगने से वह वहां से भाग निकला । जिसे पुलिस ने आस-पास के गांव व जंगलों में तलाशा। इसी दौरान पुरैना के जंगल से आरोपी को धरदबोचा गया।
एसपी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक पुत्र रमेश कुमार भार्गव निवासी सीताराम कालोनी गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 32 बोर की 4 देशी पिस्टलें मिली। पूछताछ में आरोपी ने पिस्टल बुरहानपुर के सिगलीगरों से लाना बताया।
तीन गुना अधिक कीमत में बिकते हैं हथियार
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि सिकलीगरों से खरीदकर लाए गए हथियार जिले में तीन गुना तक अधिक कीमत में बिकते हैं। जो पिस्टल वह लाया है, उसे वह 6-6 हजार रुपए में मिली हैं। जिन्हें जिले में वह 16 से 18 हजार रुपए में बेचने लाया था।आरोपी ने अब तक किस-किसको हथियार बेचे हैं तथा वह बरामद हथियार किसे देने के लिए लाया था? इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध थाना धरनावदा में अपराध क्रमांक 50/22 धारा 25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved