• img-fluid

    दस किलोवाट से बड़े बिजली कनेक्शनों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर

  • February 21, 2022

    • इंदौर में 25 हजार उपभोक्ता चिह्नित… पहली खेप में 5 हजार मीटर आए

    इंदौर। इंदौर महानगर में बिजली के बड़े कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के यहां अब स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं, जिससे बिजली कंपनी मुख्यालय की सीधी नजर उपभोक्ताओं की बिजली खपत पर रहेगी।

    इंदौर शहर में बिजली कंपनी ने 10 किलोवाट या से ज्यादा खपत के तकरीबन 25000 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है। बड़ी दुकानें, शोरूम, माल, मध्यम उद्योग, बड़े आलीशान घर भी शामिल हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद पिछले 1 साल से चल रही थी।

    पहले टेस्टिंग की गई फिर मीटर आने में देरी के कारण मामला पिछड़ गया अब फरवरी में रेडियो फ्रिकवेंसी के 5000 स्मार्ट मीटर बिजली कंपनी के पास इंदौर शहर के लिए पहुंचे हैं। इंदौर में पहले 1,20,000 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके थे, जो छोटे व मध्यम लोड वाले उपभोक्ता के यहां लगे हैं।


    अब बिजली कंपनी महू, देवास, रतलाम आदि शहरों में भी स्मार्ट मीटर लगा रही है, वहीं इंदौर शहर में 10 किलोवाट से बड़े बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर लगने के बाद यहां पर न तो रीडर को बिजली की रीडिंग लेने जाना पड़ेगा और ना ही बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने जाना होगा। बिजली की खपत और मीटर का संचालन पूरी तरह पोलो ग्राउंड मुख्यालय के कंट्रोल रूम पर देखा जाएगा।

    रीडिंग लेने में कोताही जारी
    बिजली कंपनी के हर झोन पर सैकड़ों की संख्या में रोज बिल को लेकर असंतुष्ट उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। इसमें से दर्जनों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके मीटर रीडिंग ठीक से नहीं ली जा रही, साथ ही ऐसे उपभोक्ता भी आ रहे हैं, जिनके समाधान योजना की समायोजन राशि बिल में जुडक़र आ रही है और उपभोक्ता कंपनी के गुणा भाग को नहीं समझते हुए अधिकारियों से उलझता हुआ नजर आ रहा हैं।

    Share:

    Fodder Scam: चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना भी

    Mon Feb 21 , 2022
    नई दिल्ली: चारा घोटाला (Fodder Scam) के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े केस में बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) को CBI की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 5 साल की जेल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved