img-fluid

टॉफी खाने से दो सगी बहनों की मौत, दो की हालत नाजु‍क, परिजनों ने पड़ासी पर लगाए गंभीर आरोप

August 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli ) । यूपी (UP) के कौशांबी में टॉफी (Toffee) खाने के बाद चार बच्चियों (baby girls) की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन (relatives) उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें रेफर (Refer) कर दिया गया. इसके बाद रास्ते में दो सगी बहनों की मौत (Death) हो गई. परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उन्हें जहर मिलाकर छत पर टॉफियां फेंकी थीं.

अस्पताल में भर्ती बच्चियां
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में टॉफी खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बहनों की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में सीओ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. लड़कियों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पड़ोसियों पर टॉफी में जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है.


जानकारी के अनुसार, यह घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव की है. यहां रहने वाले राजकुमार प्रजापति बुधवार शाम परिवार सहित खाना पीना खाकर छत पर जाकर सो गए. इसके बाद गुरुवार सुबह उनकी 8 साल की बेटी वर्षा सोकर नहीं उठी तो राजकुमार ने उसे जगाने की कोशिश की. वर्षा के बिस्तर के पास टॉफी का रैपर पड़ा था.

राजकुमार ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 8 साल की बेटी वर्षा, 4 साल की आरुषि पुत्री अशोक, 8 साल की साधना पुत्री वासुदेव, 7 साल की शालिनी पुत्री वासुदेव ने टॉफी खाई थी. इसके बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी. उनके पेट में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होने लगे.

बच्चियां अचेत होने लगीं. आनन-फानन में परिजन बच्चियों को लेकर सीएचसी इस्माइलपुर कड़ा में पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां भी तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने तीन बच्चियों वर्षा, साधना व शालिनी को प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर किया.

दो सगी बहनें साधना और शालिनी की रास्ते में मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

बच्चियों के पिता ने पुलिस को क्या बताया?

बच्ची के पिता राजकुमार ने कहा कि हम अपनी छत पर सो रहे थे. बिटिया भी हमारी सो रही थी. हम उतरकर दूसरे घर में छत पर पानी डालने चले गए थे. हमारे घर पर पड़ोस में रहने वाले शिव शंकर मिर्जा ने टॉफी फेंक दी थी. हमारी बिटिया ने उसे खा लिया. साधना, शालिनी और आरुषि ने भी टॉफी खाईं थीं. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सीएचसी स्माइलपुर कड़ा ले गए थे. वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि कुछ बच्चियों की टॉफी खाने से तबीयत खराब हो गई थी. इस प्रकरण में तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनको प्रयागराज रेफर किया गया. दो बच्चियों की मृत्यु हो गई है. परिजनों ने तहरीर दी है, उसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जो सत्यता होगी, जो साक्ष्य पाया जाएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दो बच्चियों की हालत अभी सामान्य है, उनका इलाज चल रहा है.

Share:

जम्मू-कश्मीर मामले में बोला सुप्रीम कोर्ट, अनुच्छेद 370 खत्म करने में संवैधानिक उल्लंघन पाया गया तो देंगे दखल

Fri Aug 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) मामले पर सुनवाई (hearing) के 7वें दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि क्या आप अनुच्छेद-370 (Article-370) खत्म करने की केंद्र की मंशा का आकलन करने को न्यायिक समीक्षा चाहते हैं? अदालत ने कहा कि न्यायिक समीक्षा के दौरान यदि उसमें कोई उल्लंघन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved