• img-fluid

    सिलावट हो सकते हैं इंदौर के प्रभारी मंत्री

  • June 28, 2021

    • मुख्यमंत्री की गुड लिस्ट में शामिल, इसी सप्ताह हो सकता है जिलों का बंटवारा

    इंदौर। कोरोना (Corona) से फ्री होते ही प्रदेश सरकार अब मंत्रियों (Ministers) को जिलों का बंटवारा करने जा रही है। भोपाल (Bhopal) में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंत्रियों को उनकी परफार्मंेस के आधार पर जिलों का बंटवारा किया जा सकता है। मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की गुड लिस्ट में हैं, इसलिए यह तय है कि सिलावट को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया जा सकता है।



    फिलहाल सिलावट इंदौर के कोविड प्रभारी मंत्री हैं और उन्होंने कोविड काल में जिस तरह से काम किया है, उससे मुख्यमंत्री भी खुश हैं और इसका पुरस्कार सिलावट को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाकर दिया जा सकता है। भोपाल में पिछले दिनों हुई संगठनात्मक बैठक में भी मंत्रियों को प्रभार देने पर चर्चा की गई। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि बड़े नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रियों को विभागों के साथ-साथ और ताकत देने के लिए जिलों का बंटवारा जरूरी है। इससे संबंधित जिलों में चल रहे विकास के कामों में तेजी आएगी। वहीं 1 जुलाई से सरकारी विभागों में शुरू होने वाले ट्रांसफर को लेकर भी मंत्री अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे। सिलावट सिंधिया खेमे के खास हैं और उन्होंने भाजपा में आने के बाद एक अलग पहचान बना ली है। जितने दूसरे कांग्रेसी भाजपा में घुले-मिले नहीं हैं, उतने सिलावट पानी में शकर की तरह घुल गए हैं और उन्होंने एक तरह से इंदौर के सभी गुटों को भी साध रखा है। सिलावट के नाम को लेकर अगर राय लेने की बात भी आती है तो इंदौर के सभी गुट और बड़े नेता उनके पक्ष में ही हामी भरेंगे। भोपाल से जो संकेत मिल रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि इसी सप्ताह के अंत तक प्रदेश के जिलों को प्रभारी मंत्री मिल सकते हैं।

    Share:

    80 दिन बाद खुले महाकाल के पट

    Mon Jun 28 , 2021
    वैक्सीनेशन पर ही प्रवेश… जांच के चलते कतार लगी… साढ़े 3 हजार भक्तों को ही दी जाएगी अनुमति उज्जैन। अप्रैल से महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar temple) में प्रतिबंधित प्रवेश आज 80 दिन बाद सुबह हरिओम जल चढ़ाने के बाद पुन: शुरू किया गया। महाकाल मंदिर (mahakal temple) में आज से फिर शर्तों के साथ दर्शन शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved