डेस्क: टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया है. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे. सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है. उन्हें उनकी बहन और बहनोई द्वारा कूपर अस्पताल ले जाया गया.
हालांकि अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले में कोई फाउल प्ले सामने नहीं आया है. एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) से आखिरी बार बात की थी.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)’ फेम करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने कल शाम दिवंगत एक्टर से बात की थी.
मौत से सिद्धार्थ के साथ फोन पर बात करने वाले करण को इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है, उन्होंने लिखा- ‘चौंकाने वाला .. कल रात हम बात कर रहे थे कि आप कितना अच्छा कर रहे हैं… विश्वास नहीं कर सकता! जल्दी ही चला गया दोस्त… बहुत जल्द चला गया RIP आपको हमेशा मुस्कुराते हुए याद रखेगा .. अत्यधिक दुखी.’
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला को सुबह करीब साढ़े दस बजे जुहू के आरएन कूपर अस्पताल में लाया गया था. अस्पताल के डीन डॉ शैलेश मोहिते ने कहा कि उन्हें अस्पताल ‘मृत लाया गया था’.
अधिकारियों ने कहा है कि हम जल्द ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे. पोस्टमॉर्टम किए जाने से पहले हम उसकी मौत के कारणों पर टिप्पणी नहीं कर सकते. शरीर पर चोट के निशान या कुछ भी नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved