इंदौर (Indore)। जनसंपर्क (public relation) कर साथियों के साथ घर लौट रहे एक कार्यकर्ता पर गोली चला दी। हमलावर को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की जा रही है। कनाडिय़ा टीआई जगदीश जमरे (Canadian TI Jagdish Jamre) ने बताया कि संजय शर्मा निवासी ग्राम कनाडिय़ा की शिकायत पर विजय निवासी टिटावदा जिला सांवेर के खिलाफ केस दर्ज किया है। शर्मा का कहना है कि वह परसों रात को साथियों के साथ जनसपंर्क यात्रा में ग्राम उपड़ीनाथा, हिंगोनिया, झलारिया होते हुए कनाडिय़ा चौराहे पर आया।
जनसंपर्क यात्रा समाप्ति के बाद वह साथी देवेंद्र मंडलोई, रोहित ठाकुर, विपिन जागीरदार व भाई अजय शर्मा के साथ रात को घर जा रहा था, तभी भगतसिंह चौक के विजय निवासी टिटावदा आते दिखा। उसके हाथ में पिस्टल थी। उसने निशाना लगाते हुए मुझ पर फायर कर दिया। खुद को बचाने के लिए शर्मा इधर-उधर हुआ तो गोली सडक़ पर पड़ी ईंट में लगी। मौके से विजय भाग गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved