नई दिल्ली: नगालैंड (Nagaland) के इंटंकी नेशनल पार्क (Intanki National Park) में असम राइफल्स (Assam Rifles) और नगा राष्ट्रवादी अलगावदी (naked nationalist separatist) समूह के बीच मामूली टकराव हुए हैं. अलगाववादी समूह एनएससीएन-आईएम (NSCN-IM) और जवानों के बीच करीब 40 मिनट तक टकराव चलता रहा. गणतंत्र दिवस के मौके पर 72-96 घंटे तक की अवधि के लिए असम राइफल्स के जवानों को अलग-अलग हिस्सों में गश्ती के लिए भेजा गया था. इन्हीं में जवानों का एक समूह गश्त के बाद वापसी में इंटंकी नेशनल पार्क में आराम के लिए रुका, जहां उनका सामना अलगाववादियों से हुआ.
अलगाववादी समूह के चरमपंथियों के साथ टकराव में, हालांकि कोइ हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. शुक्रवार को शाम 4 बजे असम राइफल्स के जवान पार्क में थे. इस दौरान जवानों ने देखा कि एनएससीएन के आतंकी भी वहां आसपास हैं. इसके बाद दोनों में मामूली टकराव हुए. सूत्र ने कहा कि युद्धविराम समझौते के मुताबिक, असम राइफल्स के गश्ती दल ने “अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित किया कि टकराव आगे न बढ़े.”
अर्धसैनिक बल बोले- हम रास्ता भटक गए
घटना के एक कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं. वीडियो में कथित रूप से यह कहते सुना जा सकता है कि अर्धसैनिक बल के जवानों ने दावा किया कि वे रास्ता भटक गए थे. हालांकि, वीडियो के बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी पुष्टि नहीं की है. विशेष रूप से नगालैंड के राजनीतिक मुद्दों को खत्म करने के लिए 2015 में केंद्र और नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (इसाक-मुइवा) के बीच एक समझौता हुआ था.
80 दौर की बातचीत के बाद हुआ समझौता
दशकों के उग्रवाद के बाद 1997 में युद्धविराम समझौते पर मुहर लगी. 80 से अधिक दौर की बातचीत के बाद समझौते के अंतिम रूप दिया जा सका, जो 1997 में आजादी के तुरंत बाद नागालैंड में शुरू हुआ था. हालांकि, अंतिम समाधान अभी तक सामने नहीं आया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved