• img-fluid

    कृषि विस्तार अधिकारियों की भर्ती परीक्षा की SEDC करेगा जांच

  • March 13, 2021

    • व्यापमं ने मुंबई की आईटी एजेंसी (IT Agency) एनएसई (NSE) को दिया था परीक्षा कराने का ठेका

    भोपाल। प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (पीईबी PEB) भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर विवादों में है। जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। व्यापमं (Vyapam) ने कृषि विस्तार एवं विकास अधिकारियों की भर्ती का जिम्मा मुुंबई की आईटी फर्म एनएसई (IT firm NSE) को दिया था। परिणाम आने से पहले ही परीक्षा सवालों में घिर गई। इसके बाद व्यापमं (Vyapam) ने परीक्षा की जांच का जिम्मा मप्र राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (एमपीएसईडीसी)को सौंप दिया है। अब एसईडीसी आईटी फर्म एनएसई की निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली की जांच करेगी। व्यापमं (Vyapam) की ओर से वस्तुस्थिति स्पष्ट की गई है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 791 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 72 समेत कुल 863 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन एनएसईआईटी (NSEIT) द्वारा 10 एवं 11 फरवरी को प्रदेश के 13 शहरों में 57 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। पीईबी (PEB) व्यापमं (Vyapam))की ओर से सफाई दी गई है कि वर्तमान में उक्त परीक्षा हेतु विषय-विशेषज्ञों की कुंजी समिति की बैठक एवं नार्मलाइजेशन प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है, इसके पश्चात ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। इस संबंध में परीक्षा परीक्षा आयोजित कराने वाली मुंबई की आईटी एजेंसी एनएसई (NSE) की ओर से कहा गया है कि उसे उप्र में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया है। व्यापमं (Vyapam) ने भी एनएसई को ब्लैकलिस्ट नहीं किए जाने की सूचना दी है।

    एसईडीसी (SEDC) इन तथ्यों की करेगा जांच
    व्यापमं (Vyapam) ने शिकायतों के आधार एनएसई (NSE) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा की जांच मप्र सरकार के इलैक्ट्रॉनिक विकास निगम को सौंपी है। निगम परीक्षा से संबंधित समस्त डाटा, सीसीटीव्ही फुटेज (CCTV Footage) तथा सर्वर लॉग डिटेल की जॉच करेगा। साथ ही संपूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया तथा डाटा ट्रांसफर की प्रणालियों का भी परीक्षण किया जा रहा है। एसईडीसी (SEDC)  की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही व्यापमं (Vyapam) एनएसई के माध्यम से कराईं गई भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेगा।

    एनएसई (NSE) ने नहीं दिया कोई जवाब
    एनएसई (NSE) के मुंबई स्थित कार्यालय पर जब कृषि विस्तार अधिकारियोंं की भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों के संबंध में संपर्क किया गया तो एनएसई अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी एक दूसरे पर जवाब देने के लिए जिम्मेदार बताते रहे। एनएसई के प्रवक्ता शैरॉन फर्नांडीज की ओर से भी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शैरॉन फर्नांडीज की ओर से एनएसई के यूपी में ब्लैकलिस्ट होने की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने पर एक पत्र जारी कर कहा कि एनएसई (NSE) यूपी में ब्लैक लिस्ट नहीं है।

    Share:

    सलमान की 'Radhe' होगी 13 मई को रिलीज, पोस्‍टर जारी

    Sat Mar 13 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ईद के मौके पर अपनी एक्शन फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) रिलीज करने वाले हैं. आज सलमान ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) मस्कुलर अंदाज में हाथ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved