• img-fluid

    सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गगनगीर-गांदरबल हमलों में शामिल लश्कर का कमांडर ढेर

  • December 03, 2024

    डेस्क: सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मंगलवार को श्रीनगर (Srinagar) में हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक बड़ी सफलता हासिल की. 20 अक्टूबर को गगनगीर (Gagangir) में सुरंग कंपनी के शिविर स्थल पर हुए हमले में शामिल सबसे वांटेड आतंकी (Wanted Terrorist) को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. आतंकवादी की पहचान जुनैद रमजान भट (Junaid Ramzan Bhat) के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बाहर हारवन के ऊपरी इलाकों में रात भर चले अभियान में मारा गया. मुठभेड़ स्थल से एक एम4 यूएस निर्मित कार्बाइन बरामद की गई.


    जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह दाचीगाम नेशनल पार्क के पास है और गांदरबल-श्रीनगर-त्राल पर प्रमुख आतंकवादी घुसपैठ ट्रैक पर है. 20 अक्टूबर को गगनगीर सोनमर्ग में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे. दो आतंकवादियों ने शिविर स्थल पर हमला किया था और दोनों हमलावर कैमरे में कैद हो गए थे, जिससे उनकी पहचान हो गई. मुठभेड़ में मारा गया जुनैद रमजान भट, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके का स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा कमांडर है और पिछले कई सालों से सक्रिय था.

    गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में सुरंग परियोजना का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमले के दौरान, छह निर्माण श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि सुरक्षा बलों ने शुरुआत में हमलावर की पहचान हुरेरा और खुबैब के रूप में की थी, लेकिन कुछ समय बाद हमलावरों में से एक का नाम स्थानीय बताया गया और माना जा रहा है कि दोनों गांदरबल और हरवान के बीच घूम रहे हैं.

    Share:

    'दिल्ली की जामा मस्जिद का हो सर्वे', हिंदू सेना ने ASI को लिखी चिट्ठी

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्ली: हिंदू सेना (Hindu Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (Vishnu Gupta) ने भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Department of India) के डायरेक्टर जरनल को पत्र लिखकर जामा मस्जिद (Jama Masjid) दिल्ली का सर्वे (Survey) करने की मांग की. संभल मस्ज़िद सर्वे के दौरान हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved