जबलपुर। नगर की नहीं बल्कि प्रदेश का पहला सबसे लंबा फ्लाई ओव्हर जो दमोहनाका से मदन महल होते बेदी नगर को टच करता है। इसे लेकर अब एक नया पेंच सामने आया है। दशमेश द्वार मदन महल चौक के सामने बन रही रोटरी के आस-पास नाली और पानी निकलने के साधनों की प्रगति पिछड़ रही है। इससे आने वाले दिनों बारिश के दौरान इस क्षेत्र में जल प्लावन का संकट गहरा सकता है जो लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है। गौरतलब है कि दमोह नाका से मदन महल तक फ्लाई ओव्हर बन रहा है। वैसे तो अलग-अलग पार्ट में फ्लाई ओव्हर का निर्माण किया जा रहा है, इसके चलते कहीं पर काम की स्थिति चालीस से साठ प्रतिशत है तो कहीं पर इससे भी काम कम हो पाया है। इससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को कई तरह की व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आने वाले दिनोंं अ न्य व्यवहारिक कारणों के चलते भी लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
विभाग के अपने दावे
इधर लोक निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारी ऑफ द रिकार्ड बताते हैं कि ड्रेनेज को मिलाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उम्मीद है कि शीघ्र इस काम को पूरा क र लिया जायेगा और जल प्लावन नहीं होगा। इसके लिये दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किये जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक ड्रेनेज बनाते समय मौके पर कई तरह की व्यवहारिक कठिनाईयां आती हंै, इससे भी काम प्रभावित हो रहा है। बताया जाता है कि गुलाटी पेट्रोल पंप से लेकर एलआईसी महानद्दा में पहले से भौगलिक स्थिति के कारण बारिश के समय पानी भरता है। तेज बारिश की स्थिति में ड्रेनेज के बावजूद आसानी से पानी नहीं निकल पाता है। इसके निकलने में कम से दो घंटे का समय लगता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved