रविवार। देशभर (India) में आज स्वामी विवेकानंद (swami vivekananda) जयंती युवा दिवस (youth Day) के रूप में मनाई जा रही है। सुबह से ही स्कूली बच्चं के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारी सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) कर रेह हैं। आज रविवार होने के कारण स्कूलों में छुट्टी है, लेकिन स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार के लिए बच्चों को बुलाया गया था। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष उत्कर्ष विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग किया, वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी नेता व अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार किया।
जहां भोपाल में मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया, वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया। उधर प्रदेश के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज युवा शक्ति मिशन का भी शुभारंभ करेंगे, जिसका मुख्य आयोजन रवींद्र भवन भोपाल में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन का ध्येय गरीब युवा अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ध्येय को धरातल पर लाने के उद्देश्य से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने, उनमें नेेतृत्व क्षमता विकसित कर उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने के लिए स्वामि विवेकानंद युवा शक्ति मिशन प्रारंभ किया जा रहा है।