img-fluid

सलमान खान ने इस एक्टर को फ्रेम में दे दिया था धक्का, चेहरे में घुस गया था कांच

March 15, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी इंडस्ट्री (Iranian industry) के जाने माने अभिनेता हैं। आदि ने कई फिल्मों में काम किया और दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत। आदि को फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल (Negative role) में देखा गया। इन दिनों आदि फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। ऐसे में आदि ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी।

सलमान ने आदि को फिल्म के सेट पर धक्का दे दिया था, जिससे उनके चेहरे से खून निकलता रहा और एक्टर उन्हें इग्नोर करके चले गए।
आदि ईरानी ने हाल ही में फिल्मी मंत्रा मीडिया के यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आदि ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए। आदि ने इस दौरान सलमान खान संग हुए एक हादसे का जिक्र किया। आदि ने बताया, ‘फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग के दौरान मुझे सलमान खान ने कांच के फ्रेम में घुसा दिया था। मेरे माथे पर, नाक पर कांच घुस गया था, बस आंख बच गई थी। पूरे चेहरे पर खून ही खून हो गया था। बहुत बुरा हाल हुआ था।’



बिना माफी मांगे ही चले गए थे सलमान
आदि ईरानी ने आगे कहा, ‘मैंने अगर मना नहीं किया होता तो वो शूटिंग पैकअप हो जाती। इतना खून निकल रहा था, मेरा एक भी सीन सूट हुआ नहीं था। लेकिन जो स्विट्जरलैंड की शूटिंग करनी थी, जिसका सेट मुंबई में लगा था, उसे सीन को मुझे पूरा करना था। जहां पर मैं प्रीति जिंटा को बुलाता हूं और उनका रेप करने की कोशिश करता हूं। चोट की वजह से एक डेढ़ महीना तो शूटिंग रुक जाती। प्रोड्यूसर का कितना पैसा लग जाता, लेकिन मैंने उन्हें सपोर्ट किया।’ इसके बाद सलमान के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो आदि ने कहा, ‘वो तो जब लग तो वो बाहर निकल गए थे। कोई सॉरी वॉरी नहीं बोली और चले गए। उन्होंने खून निकलते भी देखा, लेकिन वो चले गए बाहर। अपने रूम में जाकर बैठ गया वो क्योंकि तब वैनिटी नहीं होती नहीं थी इतनी।’

अगले दिन मांगी माफी
इसके बाद आदि ने बताया, ‘प्रीति जिंटा मेरा खून देखकर घबरा गई। कहती रही कि सर आप कैसे करोगो। मैंने कहा कर लूंगा। अगले दिन सलमान ने मुझे बुलाया और कहा कि सॉरी मैं तेरे से आंख भी नहीं मिला पा रहा था।’

Share:

संयुक्त राष्ट्र में भारत की पड़ोसी देश को खरी-खरी, पाकिस्तान की कट्टरपंथी मानसिकता जगजाहिर

Sat Mar 15 , 2025
न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र (UN), न्यूयॉर्क में पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। एक बार फिर दुनिया (World) के सामने उसकी किरकिरी हुई है और उसे शर्मिंदा होना पड़ा है। दरअसल, भारत (India) ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का जिक्र किए जाने के बाद उसे खूब खरी खोटी सुनाई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved