नई दिल्ली: सायरा बानो (Saira Banu) को न केवल उनकी एक्टिंग (Acting) और सुंदरता के लिए सराहा गया, बल्कि वे अपने दौर की स्टाइल आइकन भी थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी निजी जिंदगी (Private Lives) के चलते 1970 के दशक के आखिर में सिनेमा से दूरी बना ली थी, लेकिन अपनी विरासत से हमेशा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. वे फिलहाल खराब सेहत से जूझ रही हैं.
खबर के अनुसार, सदाबहार एक्ट्रेस सायरा बानो की सेहत (Health) बिगड़ती जा रही है. सायरा की पिंडलियों में दो ब्लड क्लॉट हैं. एक्ट्रेस का घर पर इलाज चल रहा है, लेकिन उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है. एक्ट्रेस के पति दिलीप कुमार का 2021 में निधन हुआ था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved