वॉशिंगटन (Washington)। ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के बाद अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) और अब अल-कायदा को नया प्रमुख (New head of L-Qaeda) मिल गया है। खबर है कि जवाहिरी की मौत के बाद मिस्र के सैफ-अल-अदल को आतंकवादी संगठन की कमान मिल गई है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। बीते साल अमेरिका की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक में जवाहिरी ढेर हो गया था।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा आकलन संयुक्त राष्ट्र से मेल खाता है कि अल कायदा का नया नेता सैफ अल अदल ईरान में है।’ इससे पहले यूएन की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अदल अब संगठन का नया नेता है। इससे पहले लादेन की साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मौत हो गई थी।
खबर है कि अदल के ऊपर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है। जानकार बताते हैं कि जवाहिरी की मौ के बाद आतंकवादी संगठन पर नया नेता चुनने का दबाव था, तो काम को बढ़ा सके। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पुराने हाई प्रोफाइल नेताओं से विपरीत अदल पर्दे के पीछे रहकर काम करने के लिए जाना जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved