img-fluid

सागा ग्रुप के जलसाजों ने MP के 16 जिलों के लोगों से की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

December 01, 2024

सागर: लोगों के लालच को हथियार बनाकर सागर ग्रुप (Sagar Group) में कई योजनाएं चलाकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 16 जिले (Districts) के लोगों से करोड़ों रुपये (Crores of Rupees) की राशि को ठग लिया. इस मामले में टीकमगढ़ (Tikamgarh) सहित कई जिलों में मुकदमे भी दर्ज हुए हैं, मगर अभी मुख्य आरोपी फरार है. पीड़ित लोग सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

टीकमगढ़ पुलिस को कुछ महीना पहले शिकायत मिली थी कि सागा ग्रुप की लस्टिनेस जनहित कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में उनके द्वारा राशि जमा कराई गई थी जो कि 5 साल में 2 गुना होकर मिलना थी लेकिन साल 2024 में मैच्योरिटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.

इसी मुकदमे के बाद सागा ग्रुप की एक के बाद एक पोल खुलती चली गई. मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में सागा ग्रुप में लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इसके पश्चात ईडी ने भी सागा ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश में ही इस ग्रुप में 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.


टीकमगढ़ पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें खुद को मध्य प्रदेश का हेड बताने वाला रवि तिवारी भी शामिल है. इसके अलावा टीकमगढ़ के आलोक जैन और सुबोध रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अभी टीकमगढ़ के अंगद कुशवाहा और सूरज फरार बताए जा रहे हैं.

इस पूरे चिट फंड कंपनी गिरोह का सरगना विदेश में बैठकर लोगों की गाढी मेहनत की कमाई ठग रहा है. बताया जाता है कि सागा ग्रुप का मुख्य सरगना समीर अग्रवाल दुबई में है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तीन राज्यों की पुलिस कर रही है. इसके अलावा आर के शेट्टी, संजय, अनुराग बंसल सहित 17 लोगों के खिलाफ तीन राज्यों के अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज है.

सागा ग्रुप में साल 2013 में कृषि विभाग के माध्यम से आधा दर्जन से ज्यादा फार्म के रजिस्ट्रेशन कराए थे जिसके बाद इसमें साल 2016 से बैंकिंग का काम शुरू हो गया था. चिट फंड कंपनी ने लोगों के लालच का फायदा उठाकर उन्हें अपना जाल में फसाया. अधिक ब्याज और कम समय में राशि को दोगुना करने के लालच लोगों ने खुद की जीवन भर की कमाई जमा कर दी और रिश्तेदारों को भी राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

Share:

आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! CM चंद्रबाबू नायडू ने भंग किया वक्फ बोर्ड

Sun Dec 1 , 2024
डेस्क: देशभर में वक्फ बिल को लेकर छिड़ी बहस के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार (30 नवंबर) को एक आदेश जारी कर राज्य वक्फ बोर्ड के पिछले गठन को रद्द कर दिया है, क्योंकि कोर्ट के स्टे के बाद बोर्ड लंबे समय से काम नहीं कर रहा था. जीओ 75 के तहत जारी इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved