• img-fluid

    रूस के 23 सबसे अमीरों को लगा बड़ा झटका, डूब गए 2.38 लाख करोड़ रुपये; जानिए पूरा मामला

  • February 23, 2022


    डेस्क: यूक्रेन के साथ संघर्ष बढ़ने से रूस (Russia Ukraine Conflict) के अरबपतियों को बड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक रूस के सबसे अमीरों की दौलत 2,38,531 करोड़ रुपये (3200 करोड़ डॉलर) घट गई है. यूक्रेन के साथ जारी संकट से अमीरों को और ज्यादा नुकसान हो सकता है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस सॉवरेन डेट पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ रूस के प्रतिष्ठित परिवारों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इसके अलावा ब्रिटेन ने रूस के 5 प्रमुख बैंकों और रूस के तीन अमीरों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी तरह जर्मनी ने रूस से जर्मनी तक गैस सप्लाई के लिए बना नॉर्ड-2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट को रोक दिया है.

    बता दें कि रूस के यूक्रेन पर लिए फैसले के कारण उसका पश्चिमी देशों के साथ तनाव चरम पर पहुंच गया है. रूस ने पूर्वी यूक्रेन के शहरों दोनेत्सक और लुहांस्क (Donetsk Luhansk) को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित किया है. ये दोनों ही जगह रूस समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण में हैं. रूस के कदम का सभी देशों ने विरोध किया है. कुछ देर बाद ही अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और जापान सहित तमाम देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए.


    इस अरबपति को लगा सबसे ज्यादा झटका
    ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स की दुनिया के 500 सबसे अमीरों की लिस्ट है. संपत्ति गंवाने वाले रूसी अरबपतियों की सूची में Gennady Timchenko सबसे आगे हैं. उन्हें इस साल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस साल उनकी संपत्ति में एक तिहाई की गिरावट आई है. 69 वर्षीय Timchenko, एक सोवियत सैन्य अधिकारी के बेटे हैं, जो 1990 के दशक की शुरुआत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले और उनसे दोस्ती की.

    अब उनके पास लगभग 16 अरब डॉलर की संपत्ति है. इस साल उनकी दौलत सबसे ज्यादा 6.47 अरब डॉलर घटी है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा रूस के गैस उत्पादक नोवाटेक (Novatek) में हिस्सेदारी से प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, नोवाटेक के शेयरधारक Leonid Mikhelson की दौलत में इस साल 6.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है जबकि लुकोइल के चेयरमैन Vagit Alekperov की कुल संपत्ति इसी अवधि में लगभग 3.5 अरब डॉलर गिरी है क्योंकि ऊर्जा कंपनी के स्टॉक में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है.

    रूसी सुपर रिच के डूबे 2300 करोड़ डॉलर
    संपत्ति सूची के अनुसार, देश के 23 अरबपतियों की वर्तमान में कुल संपत्ति 343 अरब डॉलर है, जो साल के अंत में 375 अरब डॉलर थी. इसके अलावा यूके की प्रतिबंध सूची में 65 वर्षीय Boris Rotenberg और उनके 48 वर्षीय भतीजे Igor हैं, जिनके परिवारों ने गैस-पाइपलाइन निर्माण फर्म Stroygazmontazh के जरिए दौलत बनाई है. Igor के पिता Arkady पुतिन के पूर्व जूडो स्पैरिंग भागीदारों में से एक हैं. उन्होंने 2019 में पाइपलाइन कंपनी को लगभग 1.3 अरब डॉलर में बेच दिया.

    Share:

    दुल्हन के साथ की छेड़खानी, परिवार ने रात को बंधक बनाकर बारातियों को खूब पीटा; पुलिस ने आकर छुड़वाया

    Wed Feb 23 , 2022
    रीवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (rewa) में लड़की वालों के द्वारा बारातियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं दुल्हन (Bride) ने लड़के की मानसिक स्थिति ठीक न होने का आरोप लगाते हुए शादी करने से भी मना कर दिया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved