• img-fluid

    रूस ने यूक्रेन के माइकोलोइव शहर पर बरसाएं गोले, 32 निर्दोषों की मौत

  • April 03, 2022

    कीव। यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच जंग (ukraine russia war) जारी है। एक दिन पहले रूस(russia) के अंदर घुसकर यूक्रेनी स्ट्राइक (Ukraine strike) से पुतिन(putin) बौखला गए हैं। जानकारी मिली है कि माइकोलोइव में रूसी सैनिकों (russian army) ने एयर स्ट्राइक (air strike) की है। इस हमले में 32 निर्दोष लोगों की मौत की सूचना है।
    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हुए इस हमले (attack) का केंद्र माइकोलाइव शहर के गवर्नर का ऑफिस था। रूसी सेना (russia army) ने इस बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक(air strike) की थी। हमले के वक्त गवर्नर विटाली किम घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। हालांकि बाद में उन्होंने हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।



    पिछले 38 दिनों से जारी रूस और यूक्रेन के बीच जंग का अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। बीते दिन रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने उसकी सीमा के 25 मील अंदर तक आकर तेल डिपो पर अटैक किया है। रूस का यह दावा ऐसे समय में आया जब एक्सपर्ट्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह खुद अपने इलाकों पर कुछ अटैक दिखावे के लिए करा सकता है और यूक्रेन पर आरोप मढ़ सकता है। रूसी अधिकारी याकेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि यूक्रेन के दो सैन्य हेलिकॉप्टरों के जरिए यह अटैक किया गया है।

    Share:

    पाकिस्‍तान में राजनीतिक संकट गहराया, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले बोले इमरान बड़ा 'धमाका' होने वाला है

    Sun Apr 3 , 2022
    इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने अविश्वास प्रस्ताव ( no-confidence motion) पर वोटिंग (Voting) से चंद घंटे पहले फिर मीडिया को इंटरव्यू दिया है. एक इंटरव्‍यू में पाकिस्तानी पीएम (Pakistan PM) ने दोहराया कि मैच में कल धमाका होने वाला है. उन्होंने कहा कि कुछ बदलाव हुआ है उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved