img-fluid

यूक्रेन की सीमा पर रूस ने किया और सैनिकों को इकट्ठा, किसी भी समय हो सकता है अटैक

February 11, 2022

मेलबर्न। यूक्रेन पर रूस (Russia on Ukraine) कभी भी हमला कर सकता है, यह आशंका बढ़ गई है। युद्ध रोकने के लिए चार देशों के बीच चल रही बातचीत भी बेनतीजा खत्म हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) ने यूक्रेन से अमेरिकी लोगों को निकलने के लिए कहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने शुक्रवार को कहा कि शायद रूस बीजिंग ओलंपिक (Russia Beijing Olympics) के खत्म होने का इंतजार भी नहीं करे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सीमा पर रूस इस वक्त और सैनिकों को इकट्ठा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि रूस का आक्रमण किसी भी समय” हो सकता है, यहां तक कि 20 फरवरी को समाप्त हो रहे शीतकालीन ओलंपिक (winter Olympics) के दौरान भी।

इस सुझाव को खारिज करते हुए कि मास्को बीजिंग (Moscow Beijing) खेलों के खत्म होने तक का इंतजार करेगा ब्लिंकन ने कहा, हम एक ऐसे दौर में हैं जहां किसी भी समय हमला शुरू हो सकता है। मैं स्पष्ट कर दूं कि यह आक्रमण चल रहे ओलंपिक के दौरान भी मुमकिन है। ब्लिंकन ने मेलबर्न में क्वाड देशों- ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के समकक्षों की एक बैठक के बाद कहा, सीधे शब्दों में कहें, तो हमें यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों (Russian soldiers) की वृद्धि के बहुत परेशान करने वाले संकेत दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका “कूटनीति के माध्यम से” रूस के साथ “मतभेदों को हल करने के लिए दृढ़ है।


उन्होंने कहा, हमने तनाव को कम करने के मद्देनजर (in view) बातचीत में रूस को शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। लेकिन साथ ही, हम जरूरी उपाय और रक्षा को लेकर बहुत स्पष्ट हैं और रूस को यह साफ संदेश दे रहे हैं कि यदि वह नए सिरे से आक्रमण का रास्ता चुनता है, तो उसे बड़े परिणाम भुगतने होंगे।

यूक्रेन के पास लगभग एक लाख रूसी बलों की तैनाती ने पश्चिमी देशों (western countries) की चिंताएं बढ़ा दी हैं, जो इसे संभावित आक्रमण की शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, रूस ने अपने पड़ोसी देश पर हमले की किसी भी योजना से इनकार किया है, लेकिन वह अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन या किसी अन्य पूर्व-सोवियत (ex-soviet) देश को नाटो में शामिल होने से रोकने का दबाव बना रहा है।

रूस ने क्षेत्र में हथियारों की तैनाती रोकने और पूर्वी यूरोप (Eastern Europe) से नाटो बलों को वापस बुलाने की भी मांग की है। अमेरिका और नाटो (America and NATO) ने रूस की मांगों को खारिज कर दिया है। यह क्वाड के विदेश मंत्रियों की आमने-सामने की तीसरी बैठक है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में तोक्यो में उनकी बैठक हुई थी और पहली बैठक सितंबर 2019 में न्यूयॉर्क (New York) में हुई थी। मंत्रियों ने पिछले साल फरवरी में वर्चुअल बैठक की थी।

Share:

मोबाइल फोन विवाद पर बहन ने लगा ली फांसी,मौत

Fri Feb 11 , 2022
जबलपुर।अधारताल थानांतर्गत विनोवा नगर (Vinova Nagar under Adhartal police station) में शुक्रवार को मोबाइल फोन (mobile phone) चलाने को लेकर भाई-बहन में बहस हो गयी, जिससे नाराज बहन ने फांसी (Fansi) लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच में लिया है। थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि विनोबा नगर निवासी सुनील […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved