इंदौर। स्मार्ट सिटी के लोक सूचना अधिकारी द्वारा एक आरटीआई में तीन अलग-अलग तरह की जानकारी देने की शिकायत करने कल कांग्रेसी तुकोगंज थाने पहुंचे। दरअसल दो कांग्रेसी और एक पत्रकार ने शहर में लगी प्याऊ को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसमें भंवर शर्मा को 82 पेज, अरविंद तिवारी को 664 पेज और संजय बाकलीवाल को 64 पेज की जानकारी दी गई।
कांग्रेस ने सभी को अलग-अलग तरह की सूचना देने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी में मालूम पड़ा कि 108 प्याऊ के बजाय केवल 80 प्याऊ ही लग पाई हंै। वहीं इनके मेंटेनेंस के लिए 5 वर्ष की अवधि तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे 3 वर्ष कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved