• img-fluid

    जब डिंपल कपाड़िया की वजह से राजेश खन्ना से खफा हुए ऋषि कपूर, बोले- ‘हीरोईन छीनी‍ फिर मेरी अंगूठी’

    November 05, 2024

    नई दिल्‍ली । एक वक्त था जब दिवंगत बॉलीवुड एक्टर (late bollywood actor)ऋषि कपूर, बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना (bollywood superstar rajesh khanna)को बहुत नापसंद (very disliked)करने लगे थे. ऋषि ने एक बार खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने ये भी बताया था कि राजेश से उनकी इस नाराजगी की वजह, डिंपल कपाड़िया के साथ उनका रिलेशनशिप था।

    ऋषि और डिंपल ने 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने दोनों को रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन बॉबी के रिलीज होने से पहले ही डिंपल, खुद से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ रिलेशनशिप में आ चुकी थीं. जिस साल बॉबी रिलीज हुई, उसी साल डिंपल और राजेश ने शादी भी कर ली थी, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी।

    ऋषि कपूर को राजेश खन्ना से हुई नफरत

    जर्नलिस्ट बरखा दत्त के साथ एक पुराने टीवी इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि डिंपल से शादी करने की वजह से वो राजेश खन्ना से नफरत करने लगे थे. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें डिंपल के लिए कोई रोमांटिक फीलिंग नहीं थी, लेकिन वो अपनी पहली कोस्टार को लेकर पजेसिव थे।


    इंटरव्यू के दौरान एक रिंग को लेकर हुई घटना का जिक्र आया. जो तब ऋषि को उनकी गर्लफ्रेंड रहीं यास्मिन ने दी थी. डिंपल ने ये रिंग ऋषि से ले ली थी, लेकिन जब राजेश खन्ना ने डिंपल को प्रपोज किया तो उन्हें ये रिंग दिखी. वो नाराज हो गए और डिंपल से लेकर वो रिंग फेंक दी. ऋषि से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या इस बात की वजह से वो राजेश खाना से नाराज हो गए थे?

    एक रिंग की कहानी

    इसके जवाब में ऋषि ने बताया, ‘मुझे शायद वो इसलिए नापसंद थे कि उन्होंने मेरी पहली हीरोईन छीन ली थी. उन्होंने उससे तब शादी कर ली जब मैं बस इंडस्ट्री में शुरुआत ही कर रहा था. वरना कोई दुर्भाव नहीं था. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था और बाद में तो उन्हें डायरेक्ट भी किया था. लेकिन आपकी बात सही है. उस रिंग पर एक ‘पीस’ साइन था. वो महंगी रिंग नहीं थी, लेकिन इसे फर्क नहीं पड़ता- प्यार से फर्क पड़ता है।

    जब ऋषि से पूछा गया कि उन्होंने डिंपल को वो रिंग लेने क्यों दी जो तब उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड ने दी थी? तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘डिंपल ने वो रिंग मुझसे उड़ा ली थी.’ ऋषि ने आगे ये बात स्वीकार की कि इस रिंग वाली घटना की वजह से वो राजेश खन्ना से नाराज हुए थे. उन्होंने कहा, ‘वो मेरी रिंग ले गए, मेरी हीरोईन ले गए- तो बिल्कुल, मेरे पास पर्याप्त कारण थे।

    शादी के बाद डिंपल के कई साल के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. हालांकि, वापस लौटने के बाद उन्होंने ऋषि कपूर के साथ ‘अजूबा’, ‘सागर’, ‘रणभूमि’ और कई फिल्मों में साथ काम किया।

    Share:

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों के लिए 4140 उम्मीदवार मैदान में, 2019 की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार

    Tue Nov 5 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) की 288 सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार (Candidates) चुनावी मैदान में हैं। सोमवार को नामांकन (Nomination) वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान 20 नवंबर को एक चरण में होंगे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved