संत नगर। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ दिवस के अवसर पर गुरुवार को बोरवन क्लब ने वरिष्ठजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर क्लब के जगदीश आसवानी ने कहा वैसे तो वरिष्ठ जनों का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन में होना चाहिए लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए एवं बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है।
क्लब के संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी ने कहा विश्व में बुजुर्गों के प्रति होने वाले दुव्र्यवहार और अन्याय को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 14 दिसंबर 1990 को यह निर्णय लिया गया तब यह तय किया गया कि हर साल 1अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त जानकारी क्लब के रवि सत्तानी ने देते हुए बताया कि जिन बुजुर्गों का सम्मान किया गया उनमें पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष साबुमल रीझवानी, लोकूमल आसवानी व नंदलाल दादलानी आदि शामिल है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved