img-fluid

सुशांत को याद कर रेमो डिसूजा बोले- काश मैं उनके साथ ‘डांस फिल्म’ बना पाता

June 12, 2021


मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) को याद कर कोरियोग्राफर (choreographer) व फिल्ममेकर रेमो डिसूजा (remo d’souza) ने बताया है कि वह उनके साथ एक डांस फिल्म करना चाहते थे। डिसूजा ने कहा कि जब वे इस बारे में सोचते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भीगी आंखों से रेमो डिसूजा ने कहा कि काश, वह एक डांस फिल्म सुशांत के साथ बना पाते और उनकी इच्छा पूरी कर पाते। उन्होंने सुशांत को एक शानदार कलाकार बताया और कहा कि वे एक बेहतरीन डांसर थे। स्टेज पर जब भी उतरते थे, उसे अपना बना लेते थे।

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी प्रतिभा ही ऊंचाईयों तक लाई। मीडिया से बातचीत में रेमो डिसूजा (remo d’souza) ने कहा कि सुशांत एक डांस फिल्म करना चाहते थे। जब वह मेरे डांस शो डांस प्लस में आए थे अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान तो उन्होंने मेरे से कहा था कि चलो एक डांस फिल्म बनाते हैं।


रेमो डिसूजा ने कहा कि काश मैं वह कर पाता उस समय। अपने और सुशांत की मुलाकात को यादकर कहा कि सुशांत ने मुझे कैजुअली कहा था कि सर, आप जानते हैं कि मैं एक अच्छा डांसर हूं, चलिए डांस फिल्म एक साथ करते हैं। आज भी मुझे यह बात जब भी याद आती है, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, काश मैं उनके साथ एक डांस फिल्म बना पाता।

Share:

केंद्रीय कर्मियों को भी करना होगा ‘कॉस्ट कटिंग’ का सामना

Sat Jun 12 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभाग और मंत्रालय ओवरटाइम भत्ता और रिवार्ड्स (Overtime Allowances and Rewards) आदि जैसे खर्चों में 20 प्रतिशत की कटौती करेंगे। ऐसे में साफ है कि लागत में कटौती की आंच अब केन्द्र सरकार के कार्यालयों (Government Offices) और कर्मचारियों तक पहुंच गई है। केंद्र सरकार कोरोना से बिगड़े वित्तीय हालात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved