नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को ब्रिटेन के लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग (Central Banking) की ओर से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. अवार्ड 2025 के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बधाई दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरबीआई की पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि यह सराहनीय उपलब्धि है, जो शासन में इनोवेशन और दक्षता को दिखाती है. आगे लिखा कि डिजिटल इनोवेशन भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत बना रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों का जीवन सशक्त हो रहा है.
आरबीआई को ‘प्रवाह’ (Pravaah) और ‘सारथी’ (Saarathi) नामक अपनी डिजिटल इनिशिएटिव के लिए सम्मानित किया गया, जिन्हें सेंट्रल बैंक की इन-हाउस डेवलपर टीम की ओर से डेवलप किया गया था. पुरस्कार समिति ने स्वीकार किया कि कैसे इन डिजिटल इनिशिएटिव ने पेपर-बेस्ड सबमिशन के इस्तेमाल को कम कर दिया है, जिससे आरबीआई की इंटरनल और एक्सटर्नल प्रोसेस में बदलाव आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved