रतलाम। जिले के सैलाना सब डिवीजन के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासिंद्रा में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को दस-बारह बदमाशों ने एक निवास पर डकैती डालकर करीब सात लाख रुपये नगद, दो किलो से अधिक की चांदी और 100 ग्राम सोने के जावर उड़ा ले गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के बाहर से दरवाजे की साकल व नकूचे लगा दिए और किसान को घर में ले जाकर उसके साथ मारपीट भी की और पत्नी का गला दबाकर उन्हें पकड़ा रखा गया।
जानकारी के अनुसार डकैती की इस घटना ग्राम बासिंद्रा निवासी 70 वर्षीय किसान शांतिलाल लबाना के घर हुई। डकैतों ने पहले लबाना के निवास के आसपास के दरवाजों के बाहर भी साकल व नकूचे लगा दिए। भैंस के चिल्लाने पर शांतिलाल बाहर आया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर उसे घर में ले जाकर मारपीट की तथा 65 वर्षीय पत्नी जमनाबाई का गला दबाकर उन्हें पकड़ा रखा, ताकि वह आवाज न करे।
हमले में गंभीर रुप से घायल किसान को रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। शांतिलाल लबाना के रिश्तेदार ने बताया कि शांतिलाल के बच्चे नहीं है। वह 14 बीघा जमीन पर खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं। घटना करीब रात 12 बजे के आसपास की है। वह अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहे थे तब बाहर बंधी भैस के चिल्लाने की आवाज आई। शांतिलाल भैस को देखने आए तभी छुपे बदमाशों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। डकैतों ने उनसे पेटी के ताले की चाबी और जेवर की मांग की। नहीं देने पर बदमाशों ने ड्रम खोला और उक्त नगद राशि और कपड़े की पेटी व जेवर साथ ले गए। बाद में जमनाबाई ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और घायल शांतिलाल को अस्पताल में भर्ती किया।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर को एसपी कार्यालय पहुंचकर रावटी पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए है। डकेती की घटना अपने आप में बड़ी गंभीर घटना है, जिसमें लाखों की डकैती और जेवरात अपराधी लेकर फरार हो गए।