img-fluid

करण जौहर-कार्तिक आर्यन के बीच हुई रैप बैटल: आर्यन बोले- ‘मैं नेपो किड नहीं, मगर हिट हूं न!’

  • March 18, 2025

    मुंबई। करण जौहर और कार्तिक आर्यन (Karan Johar and Kartik Aaryan) अपने पुराने गिले शिकवे भूला कर फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं. दोनों के बीच अब अच्छी दोस्ती हो गई है. हाल ही में, दोनों जयपुर में IIFA अवार्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025 in Jaipur) की होस्टिंग भी की थी. अवॉर्ड शो के दौरान, करण और कार्तिक ने रैप बैटल में भी हिस्सा लिया था और एक-दूसरे पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसे थे. कार्तिक ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं.

    करण ने कसा कार्तिक पर तंज
    वीडियो में करण और कार्तिक अपने अंदाज में रैप करते नजर आ रहे हैं. करण कहते हैं कि तुम अभी नए स्टूडेंट हो, मैं तो एवरग्रीन फैकल्टी हूं. मैं तुम्हें असली रॉयल्टी दिखाता हूं. आज भी खान और कपूर फैमली ही असली सुपरस्टार है. आज कल के हीरो चले हैं उनके फ्रेंचाइजी लेने.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


    कार्तिक आर्यन ने कुछ यूं दिया जवाब
    एक्टर कार्तिक ने भी इसका बड़ा मजेदार जवाब दिया, ‘फ्रेंचाइजी करना कोई बच्चों का खेल नहीं. इसे बहुत मेहनत से करना पड़ता है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की और इसीलिए फेल नहीं हुआ. आपने भी की थी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ लेकिन आप इसमें फेल हो गए.

    उसके बाद करण, कार्तिक को फिल्म ‘शहजादा’ के असफल होने की याद दिलाते हुए खुद को ‘किंगमेकर’ कहते हैं. फिर, कार्तिक भी करण की फिल्म ‘कलंक’ को लेकर चुटकी लेते हैं. एक्टर कहते हैं, टिकट सेल देख तुमको होती है जलन. क्या हुआ अगर मैं नेपो किड नहीं, हिट हूं न!

    दोनों साथ में कर सकते हैं फिल्म
    रैप के अंत में दोनों एक-दूसरे पर तंज कसना बंद करते हुए एक साथ काम करने का भी ऐलान करते हैं. कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘मेरा कर्मा, आपका धर्मा, ये जोड़ी सुपरहिट है

    Share:

    PM मोदी के पॉडकास्ट पर Pakistan को लगी मिर्ची, बयानों को बताया "भ्रामक और एकतरफा"

    Tue Mar 18 , 2025
    इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हालिया पॉडकास्ट (Podcast) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) भड़क गया है। पड़ोसी देश ने पीएम मोदी के बयानों को “भ्रामक और एकतरफा” बताया। दरअसल अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman) के साथ रविवार को रिलीज हुए इस तीन घंटे के पॉडकास्ट में पीएम मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved